तहसील चुनार में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनी गई जन-समस्याएं,
तहसील चुनार में जिलाधिकारी समक्ष प्राप्त 80 प्रार्थनों पत्रों में 08 का मौके पर किया गया निस्तारण
मीरजापुर 23 जनवरी 2023- शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजित किया गया। तहसील चुनार में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनी गई जन-समस्याएं, अधिकारियों को दिया गया ससमय निस्तारण के निर्देश। तहसील चुनार में जिलाधिकारी के समक्ष आज 80 फरियादियों के द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुये प्रार्थना पत्र दिया गया। जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियेां के द्वारा एक-एक प्रार्थना पत्रों को गम्भीरता पूर्वक सुनते हुये 08 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया तथा शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ प्रेषित किया गया कि समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण कर आख्या प्रेषित करें। उन्होने कहा कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों का अधिकारी मौके पर परीक्षण अवश्य करे तथा शिकायतकर्ता को बुलाकर उसकी बातों को गम्भीरता पूर्वक सुना जाय तदुपरान्त गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करायें। उन्होेने कहा कि गलत रिपोर्ट लगाये जाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चुनार नीरज पटेल, तहसीलदार नूपुर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला उद्यान अधिकारी मेवा राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।