समाचारशासन द्वारा गौशाला लिये 120 लाख रू0 स्वीकृत किया गया है-MIRZAPUR

शासन द्वारा गौशाला लिये 120 लाख रू0 स्वीकृत किया गया है-MIRZAPUR

निर्माणाधीन स्थाई पशु आश्रय स्थल सिंधौरा का निरीक्षण

नोडल अधिकारी सुरेन्द्र विक्रम अपने निरीक्षण भ्रमण के दौरार पडरी विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम सिंधौरा में निर्माणाधीन स्थाई प्शु आश्रय स्थल का भी निरीक्षण गया। निरीक्षण के दौरान भूसा रखने का स्थल छोटा होने के कारण और बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कि जब जनपद में एक ही स्थाई गौशाला स्थल बनाया जा रहा है तो भूसा आदि रखने के लिये प्र्याप्त स्थान बनाया जाये। इसी प्रकार प्शुओं के लिये लघु सिंचाई तथा मनरेगा के तहत एक तालाब भी बनवाने का निर्देश दिया। पर्याप्त मात्रा में इस बार यहां पर वृक्षरोपण कराने के लिये कहा गया। कहा कि गौशाला के सही ढंग से संचालन के लिये किसी प्राइवेट संस्था को भी सम्बद्ध किया जाये। बाउडर््ी वाल बनाने पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि बाउड्ीवाल के लिये शासन से धन अवमुक्त नहीं है उनके द्वारा स्थानीय स्तर पर खनिकर्म मद से 30 लाख प्रदान किया गया है। शासन द्वारा गौशाला निर्माा के लिये 120 लाख रू0 स्वीकृत किया गया है। कार्य में तेजी लाकर किी भी दशा में 30 जून तके पूरा करने का भी निर्देश दिया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी अनुराग पटेल, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी पिंयका निरंजन, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी संजय सिंह, के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं