विद्युत विभाग की लापरवाही से किसानों की फसल सूखने के कगार पर ,शिकायत के बाद भी नहीं कोई सुनवाई
राजगढ़ (मिर्जापुर )राजगढ़ विद्युत सब स्टेशन अंतर्गत राजगढ़ के ददरा, भैंसाखाद में हफ़्तों से जला 10 के वीं ए का ट्रांसफर्टर कम्प्लेन के बावजूद अभी तक नही बदला गया,जिससे किसानों की धान की फसल सूखने के कगार पर आ गयी है, समाजसेवी राजू मौर्या एवं किसानों ने कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर जला हुआ,ट्रांसफार्मर नही बदला गया तो हम लोग रोड़ जाम करने के लिये बाध्य हो जाएंगे,पूर्वांचल विद्युत वितरण विभाग पर कम्प्लेन करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है जबकि शासन की तरफ से यह आदेश है कि शिकायत के बाद 72 घंटे के अंदर जला हुआ ट्रांसफार्मर बदल जाना चाहिए। फिर भी यहां के कर्मचारी मूकदर्शक बने हुए हैं।
होम समाचार