समाचारशिक्षामित्रों की मांग अब और हुआ तेज -मिर्ज़ापुर

शिक्षामित्रों की मांग अब और हुआ तेज -मिर्ज़ापुर

9453821310-मिर्जापुर जिला कलेक्ट्रेट पर दूसरे दिन भी शिक्षामित्र पहुंच कर डटे रहें| शिक्षामित्रों की मांग है कि सरकार समान कार्य के बदले समान वेतन पैरा 4 में संशोधन कर TET से छूट देकर व अध्यादेश लाकर पुनः सहायक शिक्षा मित्रों को अध्यापक बनाकर उनके भविष्य को सुरक्षित करें |कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अजय धर दुबे ने कहा कि वाराणसी जेल में निरुद्ध साथियों के ऊपर जो भी मुकदमे लगे हैं उसको तत्काल उत्तर प्रदेश सरकार वापस ले अजय धर दुबे ने मीडिया से बात करते हुए बताया की जब-जब प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बनारस में लगेगा शिक्षामित्र अवश्य पहुंचेंगे और अपनी बात प्रधानमंत्री के सामने रख कर ही दम लेंगे |वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश व केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार है और प्रदेश में सरकार बने 15 माह हो गए फिर भी सरकार द्वारा अपने घोषणापत्र को पूरा ना करके शिक्षा मित्रों के साथ घोर अन्याय कर रही है |जिला मंत्री दिनेश सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम शिक्षामित्रों को अपने ही द्वारा बनाए गए कानून 10 अगस्त 2019 के तहत ही हमें पद पर रहते हुए योग्यता पूरी करने का भी समय देकर हमारे भविष्य को सुरक्षित कर सकती हैं |कार्यक्रम का संचालन हरिशंकर दुबे ने किया कार्यक्रम में विनय सिंह, दिनेश सिंह, आदि शंकर दुबे, इंद्रबहादुर ,दुर्गा सिंह, दिलीप सिंह, अशोक राय ,रवि शंकर शुक्ला, कृपा शंकर यादव ,सुनीता पाल, ललिता यादव, कुसुम ,अमरावती ,राजा सिंह, रामगोपाल यादव, महेश उपाध्याय ,परितोष दुबे, अशोक यादव, राजेश मिश्रा ,तुलसीदास, राजकुमार सिंह ,धनंजय, वंदना, विष्णु मिश्रा ,राजेश दुबे, दीपेंद्र सिंह ,संदीप शर्मा, विधि त्रिपाठी ,दयाशंकर यादव, के साथ सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शिक्षामित्रों ने मिर्जापुर जिला कलेक्ट्रेट में जमकर अपने हक के बारे में नारे लगाए धरना प्रदर्शन किया ताकि उनकी मांग सरकार के कान तक पहुंचे और उन को राहत मिल सके|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं