जनपद की जानी-मानी शिक्षिका व समाजसेवी दीपा विशाल के निधन की खबर से जनपद के कई क्षेत्र से जुड़े लोग शोकाकुल दिखाई दिए ।
बीते मंगलवार को सांय काल उन्होंने अंतिम सांस अपने आवास पर लिया ।
उनके पति व जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता बद्री विशाल एडवोकेट ने उपरोक्त जानकारी दी है ।
उनके मुताबिक आज दोपहर 2:00 उनके निवास स्थान बरिया घाट द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी बद्री विशाल रोड से शिक्षिका दीपा विशाल की अंतिम यात्रा चौबे घाट के लिए रवाना होगी। उनके शुभचिंतकों परिजनों व विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े संभ्रांत लोगों पहुंचने का सिलसिला रात भर जारी रहा ।
श्रद्धांजलि देने वालों में जनपद के अधिवक्ता समाज शिक्षक समाज पत्रकार समाज व्यापारी वर्ग डॉक्टर्स राजनीतिक क्षेत्र व विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े तमाम नामचीन हस्तियों की मौजूदगी देखी गई। परिजनों ने बताया कि 72 वर्षीय दीपा विशाल का हृदय गति रुकने से दुखद समाचार लोगों को मिला है। जनपद में संचालित कई रोटरी क्लब के लोगों ने भी आर्य कन्या स्कूल की पूर्व शिक्षिका व समाजसेवी दीपा विशाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपूरणीय क्षति बताया।
Blur CRYPTO Airdrop 2023 | NEW CRYPTO AIRDROP GUIDE 2023 | CLAIM NOW $2500 https://cos.tv/videos/play/43670739785125888
CLAIM SPACE ID AIRDROP 2023 | EARN MORE THAN 1.007ETH | LAST CHANCE https://www.tiktok.com/@bigggmoneys/video/7216825799645678854