*शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम कार्य के लिए जगदीश सिंह पटेल को डॉक्टरेट की उपाधि*
*थियोफनी यूनिवर्सिटी की ओर से दिल्ली में दी गई पीएचडी की मानद उपाधि*
मड़िहान।नक्सल व अति पिछड़ा क्षेत्र में गरीबों व असहायों को शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में 20 वर्षों लगातार अपने प्रयास से शिक्षा की अलख जगाने वाले जगदीश सिंह पटेल को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई।दिल्ली में हुए आयोजन में शनिवार को थियोफेनी यूनिवर्सिटी की ओर से यह मानद उपाधि दी गई है।इससे पहले भी उन्हें अन्य उपाधियों से सम्मानित किया जा चुका है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कर कमलों द्वारा 2016 में विंध्यभूषण व द्वितीय मालवीय की भी उपाधि मिल चुकी है।
बच्चो को कैम्पस सलेक्शन करवाकर रोजगार देने, आत्मनिर्भर बनाने के लिए जनपद के गरीब छात्रो को प्रेरित करने, व्यवसायिक पाठ्यक्रम संचालित कराने इत्यादि के क्षेत्र में इन्होंने सराहनीय कार्य किया है।