शिक्षिका की,चाकू से मारकर हत्या-MIRZAPUR

50

मिर्जापुर अहरौरा थाना क्षेत्र के भरकूड़ा गांव में बीती रात रिटायर्ड शिक्षिका कौशल देवी उम्र लगभग 65 वर्ष की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई थी ।साथ में रह रही कौशल देवी की बेटी प्रीति को भी हमलावरों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसका की वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। घटना के तुरंत बाद आसपास के थाना क्षेत्र अहरोरा ,अदलहाट,व चुनार की पुलिस फोर्स ने घटनास्थल पर सघन जांच व घेराबंदी किया ।प्राप्त ठोस सबूत के आधार पर पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बरकत व झूजी को गिरफ्तार करने के बाद बताया कि उधार रुपए के लेन देन के मामले में हत्या की गई है ।कोशल देवी के पति धनंजय व प्रीति के दो बच्चे भी उन्हीं के साथ ही रहते थे। अपराधियों को पकड़ने में स्क्वायड टीम की भी मदद ली गई थी। पोलिसे घटना का सही कारण जानने में जुटी है खबर लिखे जाने तक कितने रुपये किसने किसको दिए थे साथ ही साथ ब्याज के लेनदेन पर भी जांच कर रही है |