समाचारशुक्लहा पर दो पक्षों में हुए पथराव के मामले में पुलिस ने...

शुक्लहा पर दो पक्षों में हुए पथराव के मामले में पुलिस ने की गिरफ्तारी मिर्जापुर

दिनांक 04.08.2020 को सायं थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र अंतर्गत शुक्लहा तिराहे पर दो पक्षो में मारपीट हो गईं दोनो तरफ से ईंट,पत्थर चले,जिसमे प्रथम पक्ष के मुन्ना सोनकर पुत्र दयाराम सोनकर, रणजीत सोनकर पुत्र रामनाथ सोनकर व द्वितीय पक्ष के राजेंद्र कुमार उर्फ राजू पुत्र श्याम, रोहित बिंद पुत्र शिव प्रसाद बिंद,ओमप्रकाश बिंद पुत्र मोहन, फूलवती देवी पत्नी शिवप्रताप, सीमा पत्नी सुभाष चंद, रामदुलार पुत्र स्व0 रामदेव समस्त निवासीगण शुक्लहा थाना कोतवाली कटरा जनपद मिर्जापुर को हल्की चोटें आई हैं। इस संबंध में प्रथम पक्ष मुन्ना सोनकर की तहरीर के आधार पर द्वितीय पक्ष के विरुद्ध थाना को0 कटरा पर अभियोग किया गया था, द्वितीय पक्ष रोहित कुमार बिन्द के तहरीर पर प्रथम पक्ष के विरुद्ध भी अभियोग पंजीकृत किया गया था, उक्त दोनो अभियोग में वाछिंत अभियुक्तों के गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 05.08.2020 को निम्न अभियुक्तों को थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1-रोहित कुमार बिन्द पुत्र शिव प्रसाद बिन्द निवासी शुक्लहा थाना को0 कटरा मीरजापुर।
2-ओम प्रकाश पुत्र मोहनलाल निवासी शुक्लहा थाना को0 कटरा मीरजापुर।
3-अभिषेक पुत्र भरत लाल निवासी शुक्लहा थाना को0 कटरा मीरजापुर।
4-कमलेश पुत्र स्व0 भाईलाल निवासी शुक्लहा थाना को0 कटरा मीरजापुर।
5-मुन्ना सोनकर पुत्र दयाराम निवासी शुक्लहा थाना को0 कटरा मीरजापुर।
6-छागुर पुत्र लल्लू निवासी शुक्लहा थाना को0 कटरा मीरजापुर।
7-रंजीत पुत्र स्व0 रामनाथ निवासी शुक्लहा थाना को0 कटरा मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं