शुक्लहा में दो पक्षों में चले ईंट दोनों पक्षों के लोग हुए घायल ,मिर्जापुर

20

दिनांक 4.8.2020 को समय करीब 20:00 बजे थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र अंतर्गत शुक्लहा तिराहे पर दो पक्षो में मारपीट हो गईं दोनो तरफ से ईंट,पत्थर चले,जिसमे प्रथम पक्ष के मुन्ना सोनकर पुत्र दयाराम सोनकर, रणजीत सोनकर पुत्र रामनाथ सोनकर व द्वितीय पक्ष के राजेंद्र कुमार उर्फ राजू पुत्र श्याम, रोहित बिंद पुत्र शिव प्रसाद बिंद, ओमप्रकाश बिंद पुत्र मोहन, फूलवती देवी पत्नी शिवप्रताप, सीमा पत्नी सुभाष चंद, रामदुलार पुत्र स्वर्गीय रामदेव समस्त निवासीगण शुक्लहा थाना कोतवाली कटरा जनपद मिर्जापुर को हल्की चोटें आई हैं। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर थाना प्रभारी कोतवाली कटरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया गया स्थिति नियंत्रण में है, घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल मिर्जापुर भिजवाया गया, घटना में सम्मिलित लोगों को हिरासत में लेकर अग्रेतर बैधानिक कार्रवाई की जा रही है।