समाचारशोक संवेदना कार्यक्रम में सभी राजनैतिक दलों के नेता उपस्थित-MIRZAPUR

शोक संवेदना कार्यक्रम में सभी राजनैतिक दलों के नेता उपस्थित-MIRZAPUR

9453821310-भूतपूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के निधन के पश्चात जनपद मिर्जापुर में भी उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का सिलसिला अनवरत चलता रहा |उसी क्रम में मिर्ज़ापुर नगर पालिका घंटाघर कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को किसी ने कवि के रूप में किसी ने पत्रकार के रूप में किसी ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री के रूप में किसी ने भारत के सपूत के नाते तो किसी ने उम्दा व्यक्तित्व, विशाल सम्राट हृदय व विशाल नजरिया रखने वाले, महान सदी के राजनितिक नायक के नाते अपने अपने भाषा व शब्दों से वाजपेई जी को स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया| किसी भी जाति धर्म मजहब का अनुयाई क्यों न रहा हो लेकिन जब बात अटल बिहारी वाजपेई की आई एकजुटता देखने को मिला शायद यही अनेकता में एकता जैसे विचार लोगों को एकजुट करने को मजबूर किया |नगर पालिका प्रांगण में मनोज जायसवाल के कुशल नेतृत्व के चलते भूत पूर्व नगरपालिका अध्यक्षों ने भी अटल बिहारी बाजपेई के तस्वीर पर माल्यार्पण करने के उपरांत 2 मिनट का मौन रखा |उनके विचारों वह उनके सिद्धांतों का अनुसरण करने की भी बात रखी |राजकुमारी खत्री ,दीपचंद जैन, अरुण कुमार दुबे ,त्रिलोकी नाथ पुरवार , वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवल के साथ पूरा नगरपालिका कार्यालय का हाल खचाखच भरा हुआ था |सभी सभासद की मौजूदगी में एकजुटता का परिचय देते हुए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया |समाजवादी पार्टी के नेता मन्नान खान ने भी अटल बिहारी वाजपेई को सच्चा देशभक्त बताते हुए उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया |भारतीय राजनीति के महान योद्धा के चले जाने से उनके विचारों का अनुसरण करने की सलाह मन्नान खान सपा नेता ने मीडिया के माध्यम से दिया|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं