समाचारशौचालय निर्माण का कार्य हर हाल में पूर्ण कर लिया जाये-जिलाधिकारी अनुराग...

शौचालय निर्माण का कार्य हर हाल में पूर्ण कर लिया जाये-जिलाधिकारी अनुराग पटेल

मीरजापुर। 11 जनवरी 2019। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रट सभागार में पंडित दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में चयनित नगर पंचायत कछवां तथा वर्ष 2018-19 हेतु नगर पालिका परिषद अहरौरा के चयन किए जानकी जानकारी देते हुए नगर पंचायत कछवां व नगर पालिका परिषद अहरौरा की कार्य योजना तैयार कर आर्कीटेक्ट, टाउन प्लानर का चयन करने एवं नगर पालिका अन्र्तगत संचालित समस्त मदों एवं डूडा के समस्त मदों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना अन्र्तगत सभी कार्यो की समीक्षा करते हुए कछवां नगर पंचायत से जानकारी मांगी तथा कहां कि सीसी रोड, इंटर लाकिंग, पिंक टायलेट महिला आदि पर जानकारी चाही तो कछवां के ईओं द्वारा बताया गया कि उक्त योजनन्र्तगत सभी कार्य वहां 31 जनवरी तक पूर्ण कर लिए जायेगें। जिलाधिकारी ने अभियान चलकार नगर पंचायत कछवां को खुले में शौच मुक्त बनाने की बात कहीं कहा शौचालय निर्माण का कार्य हर हाल में पूर्ण कर लिया जाये। ईओं कछवां द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि कचरा इत्यादि के निस्तारण के लिए पांच हजार में एक जमीन परचेज कर वहां गढ़डा खेद कूड़ा डाला जा रहा है। लोनिवि द्वारा जो भी कार्य चल रहे हैं उसे भी समयबद्व ढंग से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। अहरौरा नगर पालिका में पंडित दीन दयाल उपाध्याय योजनान्र्तगत चयनित कार्यो को पूर्ण कराने के लिए ईओं अहरौरा को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि नगर क्षेत्र के कृड़ा इत्यादि को इधर-उधर न फेंक चिन्हित स्थानों पर ही फेंका जाए ताकि गंदगी न फैलने पाये। इसी प्रकार चुनार नगर पालिका परिषद की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने ईओं से विकास संबंधित जानकारी प्राप्त की निर्देशित किया कि विकास कार्यो को समय पूर्ण ढंग से कराते हुए रिर्पोट प्रस्तुत की जाये। ईओं चुनार ने बताया कि नगर से निकलने वाले कचरा इत्यादि को हाईवे के समीप चिन्हित स्थान पर डाला जा रहा है। मीरजापुर नगर पालिका में सफाई इत्यादि पर जिलाधिकारी ने ईओं को फटकार लगाते हुए कड़ी नाराजगी प्रकट की है। कहा है कि मीरजापुर नगर में साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं हैं। इसे उन्होंने नगर पालिका मीरजापुर की उदासीनता मानते हुए गंभीरता से लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कुंभ मेला प्रयागराज को देखते हुए मीरजापुर नगर और चुनार नगर के उन नालों की जानकारी प्राप्त की जो गंगा में जाकर मिले हुए है। इसमें मीरजापुर नगर में 27 नाले हैं जिनमें दस बंद होना बताया गया तथा 17 अभी भी गंगा नदी में मिले हुए हैं। इसी प्रकार चुनार में बताया गया कि 10 बंद है और 4 चालू हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने जल निगम और प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को समन्वय बनाकर इसे रोकने के कड़े निर्देश दिए ताकि नालों का गंदा पानी गंगा नदी में न जाये। ईओं को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विंध्याचल क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था को सुदृढित करने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये। जिलाधिरी डूडा के मद से कार्यो कराये जा रहे कार्यो और समस्त मदों की समीक्षा की जिस पर उन्हें बताया गया कि डूडा अन्र्तत 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं शेष बचे हुए कार्यो को 15 फरवरी तक पूर्ण कर लिया जायेगा। प्रधानमंत्री नगरी आवास योजना अन्र्तगत कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने चयनित लोगों को हर हाल में लक्ष्य बनाकर उनकी किस्तों को समयबद्व तरीके से दिए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिले के मीरजापुर, अहरौरा, चुनार तथा कछवां में सामुदायिक शौचालय निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि जहां-जहां इसका निर्माण नहीं हुआ हैया हो रहा हैतो उसे भी जल्द से जल्द पूरा किया जायै। जिलाधिकारी ने इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान की भी समीक्षा करते हुए स्वच्छता पर जोर दिया पलास्टिक और थर्माकोल निर्मित सामनों के प्रयोग पर कडाई से रोक लगाने के निर्देश दिए । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, नगर मजिस्टेट सुनील श्रीवास्वत, उपजिलाधिकारी चुनार, मड़िहान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं