समाचारशौचालय निर्माण में युद्ध स्तर से लगे प्रधान /mirzapur

शौचालय निर्माण में युद्ध स्तर से लगे प्रधान /mirzapur

छानबे शौचालय निर्माण में युद्ध स्तर से लगे प्रधान छानबे विकास खंड के अकोढी गाव के शौचालय निर्माण मे युद्ध स्तर पर काम लगाया गया है ।
एडीओ पंचायत अभयराज यादव ने बताया कि कुल ८४८शौचालय का लक्ष्य है ।जिसमे ४२७पूर्ण कर लिए गये है शेष ४२१ शौचालय मे शुक्रवार को २२शौचलय मे काम लगाकर पूर्ण कर लिया गयाहै।बताया कि लगभग डेढ माह से सचिव का स्थानांतरण होने के कारण खाता संचालन न होने से धनाभाव के कारण शौचालय निर्माण सामग्री व बालू के अभाव मे शौचालय निर्माण अधूरा रह गया था ।शुक्रवार को नये सचिव का खाता खोला गया है ।और मुख्य विकास अधिकारी के आदेश से बालू की आपूर्ति संबंधी आदेश संबंधित थाने व चौकी को शुक्रवार को दिया गया ।प्रधान प्रतिनिधि पंकज सिंह ने बताया कि धनाभाव व बालू के अभाव मे शौचालय निर्माण अवरूद्ध था ।अब एक सप्ताह के अंदर लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा ।एडीओ पंचायत ने अकोढी स्थित महेश भट्टाचार्य इंटर कालेज मे १०८राज मिस्त्री को प्रशिक्षण दिया और शनिवार से अकोढी गाव मे शौचालय निर्माण करने का निर्देश दिया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं