समाचारश्रद्धालुओं के साथ मर्यादित व्यवहार करने की एसपी मिर्जापुर अभिनंदन ने दी...

श्रद्धालुओं के साथ मर्यादित व्यवहार करने की एसपी मिर्जापुर अभिनंदन ने दी हिदायत

*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा विन्ध्याचल थाने पर पण्डा समाज, व्यापार मण्डल एवं दुकानदारों की बैठक कर श्रद्धालुओं के साथ मर्यादित व्यवहार करने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश —*
आज दिनांकः25.02.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा थाना विन्ध्याचल पर पण्डा समाज, व्यापार मण्डल एवं दुकानदारों/व्यापारी बन्धुओं के साथ बैठक की गयी । इस दौरान दुकानदारों सहित व्यापारी बन्धुओं से विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये साथ ही साथ मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने आने वाले दर्शनार्थियों के साथ मर्यादित व्यवहार करने तथा दुकानों पर अच्छी गुणवत्ता युक्त प्रसाद एवं अन्य पूजा सामाग्री रखने व सामानों की निर्धारित रेट सूची लगाने के निर्देश दिये गये । अस्थाई वाहन पार्किंग/स्टैण्डों को पूर्णतया बन्द कराते हुए वाहनों के पार्किंग हेतु पार्किंग स्थल को चिह्नित किया गया ताकि श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों को पार्किंग सम्बन्धित असुविधा न हो । अस्थाई वाहन स्टैण्ड/पार्किंग पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोरतम् कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। यातायात पुलिस क्षेत्र में सतत् रूप से भ्रमणशील रहकर अनियमित रुप से खड़ी दुकानों के सामने वाहनों एवं सम्बन्धित दुकानदार के विरुद्ध कार्यवाही भी की जायेगी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी विन्ध्याचल, यातायात प्रभारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं