समाचारश्रद्धालुओं से भरा बस पलटा कई घायल -मिर्जापुर

श्रद्धालुओं से भरा बस पलटा कई घायल -मिर्जापुर

मिर्ज़ापुर ।
महाराष्ट्र से तीर्थ यात्रिओ की बस बिहार , बोधगया जाते समय ड्रमंड गंज घाटी में पलटी, देर रात 1 बजे पलटी बस, 18 से 20 यात्री घायल, कुल 35 यात्री थे सवार, सभी घायलों को मंडलीय चिकित्सालय कराया गया भर्ती, हलिया थाना क्षेत्र का मामला, ड्राइवर को नीद आने से घाटी में अनियंत्रित होकर पलटी बस । देर रात पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची 3 महिलाओं का हाथ भी कट जाने की बात कहीं जा रही है।ड्रमंड गंज विकासखंड हलिया
महाराष्ट्र के अमरावती निवासी बस चालक बालकृष्ण(30)तथा बस कंडक्टर हनुमंत (40) महाराष्ट्र के अमरावती से बस पर दो दर्जन ट्यूरिस्ट यात्रियों को बस पर लेकर जा रहा था कि जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के बडका मोड के पास बस पंहुची थी कि बस अनियंत्रित होकर घाटी के किनारे पलट गई। जिसमें सवार शांति,व अज्ञात का हांथ कट गया और ललिता,बेबी,प्रेममिला,मारुति, चंद्रभागा, बिट्टल,निवासीगण अमरावती महाराष्ट्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया गया है वंही सहित दो दर्जन ट्यूरिस्ट यात्रियों को हल्की चोंटे लगी है जिनका उपचार स्थानीय स्तर पर चल रहा है।वंही बस चालक व कंडक्टर बाल बाल बच गया है।अगर चालक समझदारी नही दिखाता तो बस घाटी से लगभग सैकड़ों फीट नीचे गहरे खांई में चली जाती तो किसी भी ट्यूरिस्ट यात्री का बचना मुश्किल हो जाता।बस पलटने की सुचना पर तत्काल मौके पर पंहुचे ड्रमंडगंज चौकी प्रभारी संजय सिंह ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया वंही गंभीर रूप से घायल महिलाओं को उपचार के लिए एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं