समाचारश्रद्धालुओ की सुविधा व सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा अनवरत मेला में...

श्रद्धालुओ की सुविधा व सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा अनवरत मेला में भ्रमण



जिलाधिकारी द्वारा शारदीय नवरात्र मेला के प्रथम दिन पूर्वान्ह 06ः30 बजे मेला क्षेत्र में
भ्रमण कर व्यवस्थाओं का किया गया निरीक्षण

श्रद्धालुओ की सुविधा व सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा अनवरत मेला में भ्रमण कर
करायी जा रही हैं चाक चैबन्द व्यवस्थाए

गंगा घाटो पर भ्रमण कर साफ सफाई को देखने के पश्चात आने वाले श्रद्धालु व महिला श्रद्धालुओ से की गयी वार्ता

व्यवस्थाओं के बारे में ली गयी जानकारी, श्रद्धालुओ द्वारा सफाई व अन्य व्यवस्थाओं की गयी सराहना

जिलाधिकारी ने सफाई कर्मी सेे वार्ता कर बेहतर सफाई के लिये की सराहना

मीरजापुर 26 सितम्बर 2022- माँ विन्ध्यवासिनी के धाम विन्ध्याचल में शारदीय नवरात्र मेला में आने वाले श्रद्धालुओ की सुरक्षा व सुविधा के लिये जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा प्रत्येक स्तर पर बुनियादी सुविधाये उपलब्ध कराया गया हैं। जिलाधिकारी द्वारा स्वंय अनवरत मेला क्षेत्र में भ्रमण कर प्रत्येक स्तर पर किये गये व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया जा रहा हैं।
मेला के प्रथम दिन पूर्वान्ह लगभग 06ः30 जिलाधिकारी विन्ध्याचल पहुॅचकर माँ विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन करने के पश्चात मेला क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह भी उपस्थित रहें। मेला में लगाये गये दुकानो में जिलाधिकारी द्वारा लगाये गये रेट लिस्ट का भी निरीक्षण किया गया। कुछ दुकानों पर रेट लिस्ट सही स्थान पर न लगाये जाने से स्पष्ट दिखायी नही पड़ रहा था जिसे सहायक श्रमायुक्त को निर्देशित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दुकानो पर रेट लिस्ट सुस्पष्ट अक्षरो में लिखकर सामने लगाया जाय ताकि आने वाले दर्शनार्थियो को स्पष्ट दिखायी पड़े। प्रातः काल भ्रमण कर जिलाधिकारी द्वारा नये वी0आइ0पी0 व पुराने वी0आइ0पी0 एवं मन्दिर के आस पास सफाई व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। तदुपरान्त मेला में लगाये गये जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटो की उपस्थिति का भी निरीक्षण किया गया।
तदुपरान्त जिलाधिकारी द्वारा पुनः लगभग दोपहर 12ः00 बजे मेला क्षेत्र में भ्रमण कर मन्दिर परिक्रमा पथ पक्का घाट मार्ग, गंगा घाटो पर पक्का घाट से भ्रमण करते हुये श्रीदुर्गा घाट, दीवान घाट तक भ्रमण कर साफ सफाई व्यवस्था, महिलाओ के वस्त्र बदलने की व्यवस्था, गंगा नदी में बैरीकेटिंग की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। सभी व्यवस्थायें जिलाधिकारी के निरीक्षण में चाक चैबन्द पाया गया।

दीवान घाट पर काफी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिये आये हुये थे। जिलाधिकारी द्वारा कई श्रद्धालुओ विशेषकर महिला श्रद्धालुओ से वार्ता कर साफ सफाई व अन्य व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया गया। महिला श्रद्धालुओ द्वारा साफ सफाई व्यवस्था, महिलाओं के वस्त्र बदलने के स्थान एव गंगा नदी में सुरक्षा के दृष्टिगत किये गये बैरीकेटिंग की सराहना भी की गयी।
गंगा घाट से लौटते समय पक्का घाट मार्ग मन्दिर के पास सफाई कर्मी द्वारा सफाई का कार्य किया जा रहा था जिसे देखकर जिलाधिकारी स्वयं रूककर उसके कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि आप के द्वारा बेहतर सफाई का कार्य किया जा रहा हैं। ऐसी ही व्यवस्थाये मेला तक बनाये रखे, अच्छे कार्य करने वालो को पं्रशसा पत्र भी प्रदान किया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान मन्दिर के पास लगाये गये सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट से भी जिलाधिकारी द्वारा वार्ता कर भीड़ व सुविधा पूर्वक दर्शन कराये जाने आदि के बारे में फीड बैक लिया गया। इस अवसर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार द्वारा बताया गया कि यात्रियो को सुचारू रूप से दर्शन कराया जा रहा हैं। कही पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही हैं। भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं