समाचारश्रमिकों को क्षय रोग से बचाव की दी जानकारी -MIRZAPUR

श्रमिकों को क्षय रोग से बचाव की दी जानकारी -MIRZAPUR

आज दिनांक 6 फरवरी 2019 को पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनपद को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से कछवा क्षेत्र के आशुतोष ईट उद्योग भट्ठे पर कार्य कर रहे श्रमिकों के बीच क्षय रोग विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजित कार्यक्रम में कछवा सीएचसी के stls समरेंद्र कुमार द्वारा टीबी के लक्षण व रोग से बचाव करने के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान किया गया।
वहीं कार्यक्रम के दौरान डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित लोगों को इस जानलेवा बीमारी के गंभीरता के विषय में विस्तारपूर्वक बताते हुए उन्हें बताया कि सरकार द्वारा इस रोग को 2025 तक भारत देश से पूर्ण रूप में समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा समस्त सरकारी स्वास्थ्य केंद्रो पर टीबी का निशुल्क जांच एवं इलाज की व्यवस्था कराने के साथ ही साथ अब हर टीबी रोगी को पूरे इलाज के दौरान खानपान हेतु रुपया 500 दिए जाने का भी प्राविधान अनिवार्य कर दिया है। श्री सतीश यादव द्वारा अंत में उपस्थित लोगों से आग्रह किया गया कि आप लोग कहीं भी किसी भी व्यक्ति को बताए गए लक्ष्यों से यदि प्रभावित पाते हैं तो उसे तुरंत नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर भेजने का कष्ट करें जिससे कि आप व आपके परिवार के साथ साथ हमारा पूरा समाज किसी अप्रिय घटना का शिकार होने से बच सके। उक्त आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कछवा सीएचसी के sts प्रदीप कुमार के साथ-साथ भट्ठा मालिक मणि शंकर सिंह उपस्थित होकर अपना सराहनीय योगदान प्रदान किए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं