विंध्याचल रामगया घाट पर श्राद्ध करके वापस लौटते समय काली खो के मोड़ पर बाइक से बाइक में हुआ टक्कर दो हुए घायल।
बताया जाता है कि तेज बहादुर पुत्र लउधर 38 वर्ष तथा शंकर पुत्र नन्ही 75 वर्ष राजपुर गांव थाना देहात के निवासी है, दोनों ही सुबह 7 बजे अपने गांव से अपने पितरों का श्राद्ध करने के लिए निकले हुए थे और विंध्याचल के रामगया घाट पर श्राद्ध करके वापस लौटते समय काली खो के मोड़ पर अचानक ही बाइक बाइक में टक्कर हुआ और दोनों ही घायल होकर सड़क पर गिर गए। दूसरा बाइक वाला टक्कर मारकर फरार हो गया।
दोनों को 108 नम्बर पर इलाज के लिए chc विंध्याचल में भर्ती कराया गया।
होम समाचार