समाचारश्रीमद्भागवत कथा भक्तियज्ञ का कार्यक्रम किया जाएगा- KD पाठक

श्रीमद्भागवत कथा भक्तियज्ञ का कार्यक्रम किया जाएगा- KD पाठक

मिर्ज़ापुर में आगामी 2 जुलाई से 8 जुलाई 2017 तक संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा भक्तियज्ञ का कार्यक्रम किया जाएगा ।कार्यक्रम के कर्ताधर्ता KD पाठक व सुनीता पाठक ने बताया कि यह आयोजन श्री हनुमान जी महाराज ,श्री देवरहा बाबा इंटरनेशनल फाउंडेशन फ़ॉर वैष्णो द्वारा सहयोगित कार्यक्रम है ।जिसके तहत कलश यात्रा 2 जुलाई 2017 को प्रातः 6 बजे किया जाएगा व कथा 2 जुलाई से 8 जुलाई तक 4:30 से सायं काल 7:30 तक जारी रहेगा ।जिसको श्रवण करके भक्तगण अपना जीवन धन्य बना सकते है ।सुनीता पाठक ने बताया कि हवन व विशाल भंडारा 9 जुलाई को गुरुपूर्णिमा वाले दिन होना निश्चित हुआ है। कार्यक्रम स्थल अनगढ रोड आवास विकास कॉलोनी के एक लान में रक्खा गया है जिसमे हजारों की संख्या में लोग एकसाथ श्रीमद्भागवत कथा का आनंद ले सकेगें,KD पाठक ने बताया कि कथा वाचक कथा व्यास युवाचार्य ब्रजरजदासजी महराज के द्वारा होना है ।मिर्ज़ापुर में प्रथम बार व्रन्दावन मथुरा से इस बृहद व विशाल कार्यक्रम में अपने आशीष वचनों से जनपद के जनमानस को ठाकुर जी के संदेशों से सिंचित करेंगे ।ब्रजरजदास जी महाराज ने विज्ञान के छात्रजीवन के उपरांत स्कॉन मिशन के धर्मप्रचारक के रूप में सनातन धर्म के प्रमोशन की शपथ ली और उसी कड़ी में लगभग 6 साल से तमाम जिलों में बृहद व सार्थक कथावाचने के कार्यक्रम में महारथ हासिल की ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं