मिर्ज़ापुर के पैरिया टोला में आज श्री कृष्णा टाइल्स के शोरूम का उदघाटन बड़े ही धूम धाम से किया गया |जिसमे शहर के तमाम व्यवसायी ,संभ्रांत नागरिको की उपस्थिति रही |उदघाटन नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा के द्वारा किया गया |बीजेपी नेता विश्वनाथ अग्रवाल ने बताया की श्री कृष्णा टाइल्स में जबरदस्त टाइल्सों का संग्रह रखा गया है |बड़े अरसे से शहर में मांग की जा रही थी की ज्यादा से ज्यादा वेरायटी का कलेक्शन एक जगह उपलब्ध हो | जिसके परिपेक्ष्य में आज इसका उदघाटन किया गया |जो लोग बेहतरीन गुणवत्ता व् आकर्षक डिजाइन के लिए इलाहबाद या बनारस जाते थे उम्मीद की जाती है की श्री कृष्णा टाइल्स के उदघाटन के बाद लोगो को मिर्ज़ापुर में ही वो सामग्री मिल जाएगी |
श्री कृष्णा टाइल्स का उदघाटन किया रत्नाकर मिश्रा ने
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5