समाचारश्री जगन्नाथ जी का रथ निकलेगा नगर भ्रमण के लिए

श्री जगन्नाथ जी का रथ निकलेगा नगर भ्रमण के लिए



श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समारोह कल अत्यन्त प्राचीन परम्परा के अनुसार आषाढ़ शुक्ल 2 . को भगवान भक्तों के साथ सैर – सपाट ( नगर भ्रमण ) हेतु निकलते हैं ऐसे में इस दिन भक्त और भगवान के बीच की दूरी खत्म हो जाती है ऐसी मान्यता के आधार पर ही रथयात्रा का आयोजन किया जाता है .।

दिनांक : 1 जुलाई 2022 वार शुक्रवार को श्री ठाकुर राम कुमार मंदिर गजिया टोला नारघाट से भगवान जगन्नाथ बहन सुमद्रा और बलदाऊ के साथ रथ पर सवार होकर निकलते है । प्रातः ही यह रथ त्रिमोहानी चौराहा पर पहुँचकर दिन भर भक्तों के दर्शन पूजन हेतु खड़ा रहता है सांय काल 4:30 बजे यही रथ यात्रा नगर भ्रमण हेतु भक्तों के साथ त्रिमोहानी से प्रस्थान कर बसनई बाजार घण्टाघर खजान्ची चौराहा वासलीगंज गिरधर चौराहा से घूमकर पेहटी चौराहा तुलसी चौक पानदरीबा पुरानी अजही से टेढीनीम नारघाट होते हुए पुनः गजिया टोला स्थित मंदिर प्रांगण में वापस पहुँचकर आरती पूजन एवं प्रसाद वितरण के पश्चात् विश्राम करती है । आयोजकों ने बताया की समस्त वैष्णोजन रथ यात्रा में शामिल होकर एवं परम्परा अनुसार रथ खींचकर पुण्य के भागी बनने का अवसर प्राप्त करते है । बड़ी संख्या हिन्दू धर्मावलम्बियों के भाग लेने की संभावना है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं