समाचारश्री द्वारिकाधीश जी महाराज जी का दिव्य श्रृंगार -मिर्ज़ापुर

श्री द्वारिकाधीश जी महाराज जी का दिव्य श्रृंगार -मिर्ज़ापुर

मिर्ज़ापुर अपने तमाम नैसर्गिक खूबसूरतियों व् सम्पदा के लिए ही नहीं प्रसिद्ध है बल्कि यंहा के निवासीगण भी अपने व्यापक दृष्टिकोण की वजह से तमाम ऐसे लोकहित में किये कराये गए कार्यों की वजह से वर्षों वर्षों तक याद किये जाते रहे है ।जिसमे पक्के घाट के निर्माण से लेकर घण्टाघर,ओझला का पुल व् लगभग तमाम ऐसी कला कृतियाँ ,सभ्यता व् प्राचीन कला समेटे हुए आज के वक्त में भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र निः संदेह बना हुआ है ।उसी कड़ी में मिर्ज़ापुर जनपद के गौरवशाली एवम् प्रतिष्ठित परिवार स्वर्गीय लाला जमनादास बजाज को भी सहज ही जनपदवासी श्रावणमास में एकादशी से पूर्णिमा तक जरूर याद करते है क्योंकि सन् 1957 में बुन्देलखण्डी में आपके ही परिवार द्वारा मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली क्षेत्र के धुंधी कटरा मोहल्ले में स्थित श्री द्वारिकाधीश जी महाराज मन्दिर का प्राण प्रतिष्ठा कराया गया था तब से लेकर आज तक अनवरत इस मन्दिर में झूलनोत्सव का कार्यक्रम होता आ रहा है ।आज भी लोग इस झूलनोत्सव के आयोजन की तिथि का इन्तजार तहेदिल से करते है क्योंकि इसमें जो झांकियाँ सजाई जाती है उसमें सजीव हलचल व देवी देवताओं का साक्षात दर्शन भक्तगण व नगरवासी करते है ।जनपद मिर्ज़ापुर के प्रतिष्ठित सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर एवम् किण्डरगार्टेन विंग के निदेशक परितोष बजाज जी ने बताया की मिर्ज़ापुर जनपदवासियों के लिए मन्दिर रात्रि 9:30 बजे से 11:30 बजे तक व् प्रातः 8:00 बजे से 12:00बजे तक प्रतिदिन खुला रहेगा ।साथ ही साथ श्री द्वारिकाधीश जी महाराज जी का विशेष पूजन का आयोजन सायं काल 7:00बजे से राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायक गोविन्द भार्गव जो की वृन्दावन से चलकर मिर्ज़ापुर में आये है । भजनों के द्वारा भक्तों के बीच भक्ति रस का प्रवाह करेगें और साथ ही साथ विहंगम ,अदभुत, अद्वितीय फूलो के साथ ठाकुरजी महाराज का दिव्य श्रृंगार किया जायेगा । मिर्ज़ापुर की इस विरासत व् प्राचीन संस्कृति को निरन्तर बेहतरीन ,उम्दा व् गुणवत्तापूर्ण झूलनोत्सव के कार्यक्रम की परम्परा को कायम रखने में क्षेत्रवासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है । आपको बता दें की जनपद मिर्ज़ापुर के मानिंद व प्रतिष्ठित घराना सिर्फ मिर्ज़ापुर में ही जनपदवासियों के लिए तमाम सांस्कृतिक व आध्यात्मिक कार्यक्रम ही नहीं बल्कि वृन्दावन में भी मिर्जापुरी धर्मशाला के नाम से एक भव्य धर्मशाला का निर्माण इस प्रतिष्ठित परिवार के द्वारा कराया जा रहा है ।जिसमे मिर्ज़ापुर वासियों के लिए वृन्दावन जाने पर उनके रहने की सुंदर व अच्छी व्यवस्था के साथ साथ तमाम निः शुल्क सुविधाएं भी प्रदान की जायेगी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं