समाचारश्री भगवन्नाम संकीर्तन सभा गणेशगंज संस्थान की तरफ से पत्रकारों का भी...

श्री भगवन्नाम संकीर्तन सभा गणेशगंज संस्थान की तरफ से पत्रकारों का भी सम्मान किया गया-MIRZAPUR

मिर्जापुर, श्री भगवन्नाम संकीर्तन सभा गणेशगंज संस्थान की तरफ से पत्रकारों का भी सम्मान किया गया |पत्रकारों के जिम्मेदारी व उनके द्वारा निरंतर समाज में चल रहे सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को स्वस्थ ,बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने वाले पत्रकारों को सम्मान का निर्णय लेते हुए आयोजकों ने बताया कि पत्रकार समाज का ऐसा स्तंभ है जिसको हर सभ्य इंसान पसंद करता है व पत्रकार से अपराधी प्रवृत्ति के लोग डरते हैं समाज में किसी भी कोने पर अंधेरा रूपी असंवैधानिक गतिविधियों को पत्रकार अपने लेखनी रूपी उजाले की रोशनी से उस अंधेरे पन को खत्म करने की जिम्मेदारी एक पत्रकार के कंधे पर होती है |इसी क्रम में लगातार 20 वर्षों से वीरेंद्र गुप्ता के द्वारा समाज के कमजोर निर्बल असहाय तबके के लोगों की जुबान में ताकत भरने का काम और समाज में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ निर्द्वन्द व तेज तर्रार धारदार तरीके से लिखने का काम विभिन्न टीवी चैनल मेंव अखबारों में लिखने का काम किया है जिसकी आयोजकों के द्वारा सराहना किया गया | सम्मानित होने के बाद वीरेंदर गुप्ता पत्रकार ने कहा की पत्रकार सम्मान ,अपमान, प्रभाव ,अभाव से परे है |उसका एक ही मकसद है समाज की बुराइयों पर तब तक लिखना जब तक हर स्तर के अपराधी को सामाजिक रूप से अहसास हो जाय की उसको अपराध से क्या हासिल हुआ |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं