समाचारसंकट की घड़ी में त्रिदेव साबित हुए तीन योद्धा -मिर्जापुर

संकट की घड़ी में त्रिदेव साबित हुए तीन योद्धा -मिर्जापुर

जहां एक तरफ पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर से गुजर रहा है तो वही मिर्जापुर में भी आज दो करोना मरीज की पुष्टि के बाद मिर्जापुर में भी कोरोनावायरस के दस्तक की पुष्टि हो गई है ।इस दौरान जब लोगों के अंदर दहशत का माहौल दिखा तो वही त्रिदेव बनकर तीन युवा योद्धा पीड़ितों पर मरहम लगाते दिखाई दिए।सोशल डिस्टेंस w.h.o. के द्वारा निर्देशित तमाम निर्देशों का पालन करने की अपील के साथ लोगों को भोजन कराते नजर आए। फिनो बैंक से नीरज तिवारी ,एक्सिस बैंक से रवि अग्रहरी और आईडीबीआई बैंक के असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर महिमा तिवारी ने लोगों से अपील किया है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें ,नरेंद्र मोदी के द्वारा लाक डाउन घोषणा की अपील का पूरा पूरा पालन करें ,तो वहीं आज इन तीनों कर्म योद्धाओं ने ला क डाउन के दौरान रोज कमाने खाने वालों के सामने भोजन की दिक्कत ना हो उनके लिए निरंतर अपने स्तर से भरपूर प्रयास करते देखे गए ।इनके मदद की चर्चा समूचे जनपद में इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है की महिमा तिवारी ने स्वयं सैकड़ों लोगों का भोजन बनाने की अगुवाई किया और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ऐसे लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जो लाक डाउन के प्रभाव से सर्वाधिक प्रभावित थे। तो वहीं महिमा तिवारी ने बताया कि भले ही हम लोग देश के अग्रणी बैंकों में ऑफिसर्स के पद पर तैनात हैं लेकिन उसके पहले हम सब एक मानव हैं ,इंसान है और इंसानियत के नाते जब देश संकट में हो तो देश के लिए हर संभव मदद करनी चाहिए ।आज विषम परिस्थिति में हम सब को अपनी क्षमता अनुसार लोगों की मदद करनी चाहिए ,तो वही रवि अग्रहरि ने नरेंद्र मोदी के द्वारा दिनांक 5,4 ,2020 को रात्रि 9:00 बजे 9 मिनट के लिए घर की बत्ती बंद कर के दरवाजे पर बार्जे पर बालकनी पर खड़े होकर टॉर्च , मोबाइल की रोशनी ,दीया ,जलाकर कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ लड़ने की एकजुटता दिखानी होगी ।इस दीए की रोशनी में हमें अपनी एकता दिखानी है ।वह लोग जो लॉक डाउन के दौरान सर्वाधिक पीड़ित है उनके मनोबल के लिए हम सभी को नरेंद्र मोदी के द्वारा सुझाव पर पूरा पूरा पालन करना चाहिए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं