समाचारसंकट मोचन मंदिर के पास 50000 की हुई छीनैती का मामला...

संकट मोचन मंदिर के पास 50000 की हुई छीनैती का मामला पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय


मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक से मिलने आज पीड़ित महिला और उसके परिजन पहुंचे ।
बताते चलें कि कल ₹50000 बैंक में जमा करने जा रही महिला के साथ रकम की छीनैती हो गई जिसके चलते महिला और उसके परिजन रात भर परेशान रहे ।घटना के 24 घंटे बाद भी ना अपराधी पकड़ा गया ना रुपए की बरामदगी हुई जिसके चलते पीड़ित परिजन बेहद चिंतित रहें ।
आज पुलिस अधीक्षक से मिलकर ₹50000 रिकवरी कराने की मांग महिला और उसके परिजनों के द्वारा किया गया।
मीना कौर उम्र लगभग 55 वर्ष पत्नी अमरजीत सिंह निवासिनी तरकापुर थाना को ० शहर , जिला मीरजापुर निवासिनी प्रार्थिनी दिनांक 19.05 . 2022 को समय लगभग 11:30 बजे दोपहर अपने बैंक में अपना बचत किया हुआ मु०-50,000 / – रू ० जमा करने जा रही थी कि तभी संकट मोचन मन्दिर के पास स्थित डेफोडिल्स स्कूल के सामने हो अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकिल से मौके पर आये तथा प्रार्थिनी का बैग जिसमें गु०-50,000 / – रू ० रखा हुआ था , को प्रार्थिनी से जबरजस्ती छीन कर फरार हो गये । प्रार्थिनी के चिखने चिल्लाने पर आस – पास के लोग इकट्ठा हुये परन्तु बदमाशों को पकड़ नहीं पाये । प्रार्थिनी ने घटना की सूचना थाना को ० शहर मीरजापुर पर जाकर दिया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुयी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं