समाचारसंचारी रोग नियंत्रण अभियान में साफ सफाई के बारे में किया गया...

संचारी रोग नियंत्रण अभियान में साफ सफाई के बारे में किया गया जागरूक-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA MIRZAPUR 9453821310- आज दिनांक- 17.10.2020 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अघ्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान दिनांक-01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2020 तक चलाया जा रहा है, के सन्दर्भ में द्वितीय अन्र्तविभागीय समीक्षा बैठक की गयी जिसमें विभागवार किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी के क्रम में द्वितीय सप्ताह तक के किये गये कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गयी। पंचायती राज विभाग द्वारा 502 श्रमदान कार्य, ग्रामीण झाड़ियों की कटाई 421, हैण्डपम्प प्लेटफार्म की सफाई 518, ग्रामीण नालियों की सफाई 574, स्वच्छताग्राहियों द्वारा जागरूकता 1106 किया गया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत् नगर पालिका परिषद मीरजापुर 23 वार्डों की सभी नालियों की सफाई तथा कचड़ा निस्तारण कार्य कराया गया तथा फागिंग कराई गयी। प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचारी रोग के सम्बन्ध आडियो वीडियो कम्यूनिकेशन के माध्यम से सोशल डिस्टेन्सिंग एवं साफ सफाई के बारे में जागरूक 1445, स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक सहयोग से सप्ताह में एक दिन वेक्टरजनित रोग के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी 613, विद्यालय के अध्यापकों द्वारा फीवरटेªेकिंग 317, अभिभावकों से विद्यार्थियों द्वारा आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता पर टिप्पणी प्राप्त की गयी 564 किया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आडियो वीडियों कम्यूनिकेशन के माध्यम से सोशल डिस्टेन्सिंग एवं साफ सफाई के बारे में जागरूक 588, स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक सहयोग से सप्ताह में एक दिन वेक्टरजनित रोग के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी 280, विद्यालय के अध्यापकों द्वारा फीवरटेªेकिंग 190, अभिभावकों से विद्यार्थियों द्वारा आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता पर टिप्पणी प्राप्त की गयी 260 किया गया। दिव्यांग कल्याण द्वारा रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं कि कोई भी बच्चा ए0ई0एस0/जे0ई0 के कारण दिव्यांग नही हुआ है। कृषि विभाग द्वारा जनपद में 360 चर्चा/गोष्ठी कृंतक जीवों के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार किया गया। सूचना विभाग द्वारा अबतक संचारी रोग के बारे में कुल 12 समाचार पत्रों में जागरूकता सम्बन्धित सूचना प्रकाशित कर समाचार दिये गये। पशुपालन विभाग द्वारा 149 सूकर पालकों का संवेदीकरण किया गया तथा 40 सूकरबाड़ों की सफाई करायी जा चुकी है। महिला एवं बाल विकास द्वारा अति कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण 4923 किया गया। बैठक में भाग लेने वाले समस्त विभागों को निर्देशित किया गया कि माननीय मुख्य मन्त्री द्वारा संचालित कार्यक्रम में और गति लाई जाए जिससे अभियान पूर्णतः सफल हो सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि अभियान के दौरान समस्त आशा एवं ए0एन0एम0 जनपद के समस्त नागरिकों को कोरोना वाइरस के बारे में जागरूक करें। डा0 नीलेश कुमार श्रीवास्तव, अपरमुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त विभागों द्वारा किये गये कार्यों का डाटा प्रस्तुत किया गया तथा कुपोषित बच्चों को उचित डाइट एवं देखरेख हेतु आग्रह किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी, के द्वारा अन्तर्विभागीय कार्यों के विषय में विस्तृत चर्चा की गयी, तथा सबसे आग्रह किया गया है कि प्रचार-प्रसार के साथ-साथ कृत कार्यवाही का विस्तृत व्योरा फोटो सहित प्राप्त कराना सुनिश्चित करें जिससे उच्च अधिकारियों को कृत कार्यवाही से अवगत् कराया जा सकें। यूनिसेफ के द्वारा बैठक में किये गये कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी जो कि संतोषजनक रहा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं