संदिग्ध अवस्था में नकबजनी के उपकरण के साथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार-MIRZAPUR

55

आज दिनांक 20.02.2020 को उ0नि0 अजय कुमार श्रीवास्तव प्रभारी चौकी मण्डी समिति मय हमराह थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर द्वारा अभियुक्त बकार कुरैशी निवासी नारघाट थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर को संदिग्ध अवस्था में नकबजनी के उपकरण प्लॉस, पेंचकस व रिंच के साथ जंगीरोड़ पर ट्रक की बैटरी खोलने की फीराक में था कि थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर सीआरपीसी धारा 109/151 में चालान किया गया ।