समाचारप्रियंका निरंजन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को मौके...

प्रियंका निरंजन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को मौके पर ही तलब किया-MIRZAPUR

जहां सीडीओ/एमएलए, प्रधान के कार्यों से हुई खुश वही ग्रामीण पाइप पेयजल से हुई नाराज
दिनांक 3 अगस्त 2019 को विकासखंड सिटी अंतर्गत ग्राम पंचायत रायपुरपोख्ता में विधायिका मझवां सुचिष्मिता मौर्य एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा ग्राम पंचायत से बनवाए गए प्राथमिक विद्यालय धोबही में अजूबा बाल संसद एवं खड़ंजा से शिव शंकर के कुआं तक इंटरलॉकिंग रोड का उद्घाटन किया गया, इसके बाद सीडीओ/एमएलए द्वारा कहा गया कि यह बाल संसद किसी पिकनिक स्थल से कम नहीं है और इस गांव में इतना अच्छे अच्छे कार्य हुए हैं जो जनपद में एक अपना अलग स्थान बनाया हुआ है|
तत्पश्चात ग्राम पंचायत में बने मनरेगा से सर्व ऋतु मार्ग, इंटरलॉकिंग,ईज्जत घर, प्रधानमंत्री आवास,चतुर्थ एवं 14वें वित्त से कराए गए कार्य के निरीक्षण में ग्राम प्रधान हरिश्चन्द्र शुक्ल एवं सचिव अक्षैवर नाथ यादव की जमकर तारीफ की वही जल निगम विभाग से बने ग्रामीण पेयजल योजना धोवही की पाईप लाईन ध्वस्त पाया गया जिसमें ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि यह पाइप पेयजल योजना पिछले 10 महीनों से नहीं चल रहा है जिसका कारण है पानी सप्लाई होते ही जगह-जगह पाइप ध्वस्त हो जाता है और लाभार्थी तक सही पानी नहीं पहुंच पाता है , जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जल निगम विभाग को तत्काल मरम्मत कराने के लिए कहा गया। अगर मरम्मत समय से नहीं होता है तो संबंधित जेई एक्शियन से रिकवरी कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया ।
बताया गया है कि मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन और क्षेत्रीय विधायिका सुचिता मौर्य ने बाल संसद का उद्घाटन करने के बाद सीधे जल निगम द्वारा बनवाया गया टंकी और उससे हो रहे जल की सप्लाई का मौका मुआयना करने पहुंच गए मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि घरों तक पानी कई महीनों से नहीं पहुंच रहा है कई बार इसकी शिकायत की गई मगर सुनवाई नहीं हुआ विधायिका के साथ मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्या को सुना | निरीक्षण के पश्चात पाया कि कई जगहों से पानी लीकेज की वजह से ग्रामीणों को दिक्कत आ रही है मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए जल निगम के अधिकारियों को मौके पर ही तलब किया |टंकी से भी पानी के सिलन को देख सारे गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगने लगा| 2 करोड़ के लगभग की परियोजना से ग्रामीण लाभान्वित नहीं हो पाने की स्थिति में ग्रामीणों में भी आक्रोश देखा गया। जब इस समस्या के बारे में जल निगम के अधिकारी इबरार अहमद से पूछा गया तो उनका कहना था समस्याएं आती रहती है संज्ञान में आया है इसका उपचार भी किया जाएगा।इस मौके पर जिला विकास अधिकारी आजितेन्द्र नारायण मिश्र, खंड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रदीप कुमार सिंह, सचिव अक्षैवर नाथ यादव, खंड प्रेरक मनीष कुमार पांडे, ग्राम प्रधान हरीश चंद्र शुक्ल, प्रधान प्रतिनिधि राम सागर शुक्ल, रोजगार सेवक महेश शुक्ल, जल निगम (अभाव शाखा) जेई इमरान खान, एई इबरार अहमद, ग्रामीण कमलेश कुमार शुक्ल, शिव शंकर दुबे, नागेश शुक्ला, शिव सागर, लव कुश, जगन्नाथ आदि रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं