समाचारसघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी-पुलिस अधीक्षक मीरजापुर

सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी-पुलिस अधीक्षक मीरजापुर

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी के निर्देशन में दि0-16/09/2017 को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी आदि के व्यापार में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान *जनपद में 02 किलोग्राम 900 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

*थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत 01 किलोग्राम 300 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-16-09-2017 को समय 17.45 बजे उ0नि0 धनन्जय पाण्डेय थाना पड़री मय हमराह गश्त में मामूर थे कि अक्सौली चौराहा से अभियुक्त रमेश बिन्द पुत्र रामलाल बिन्द निवासी महेवा थाना पड़री मीरजापुर को 01 किलोग्राम 300 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना पड़री में मु0अ0सं0-392/17 अन्तर्गत धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

*थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत 01 किलोग्राम 600 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-16-09-2017 को समय 19.30 बजे उ0नि0 लालजीत कुशवाहा थाना मड़िहान मय हमराह गश्त में मामूर थे कि बेदौली चौराहा से अभियुक्त स्माईल पुत्र स्व0 नान्हक निवासी गोपालपुर थाना मड़िहान मीरजापुर को 01 किलोग्राम 600 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध मं थाना मड़िहान में मु0अ0सं0-413/17 अन्तर्गत धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं