समाचारसड़क दुर्घटना में कमी लाना सड़क सुरक्षा सप्ताह का मकसद ,रविकांत शुक्ला

सड़क दुर्घटना में कमी लाना सड़क सुरक्षा सप्ताह का मकसद ,रविकांत शुक्ला

वीरेंद्र गुप्ता ब्यूरो चीफ मिर्जापुर,
चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह मिर्जापुर में 16 मार्च से 22 मार्च 2020 तक मनाया जा रहा है। संभागीय परिवहन अधिकारी के द्वारा हर स्तर पर प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और अपने जीवन को सुरक्षित बनाने का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। संभागीय परिवहन अधिकारी रवि कांत शुक्ला ने बताया कि इस सप्ताह के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई भी की जाएगी ।यातायात नियमों का प्रचार जनपद के तहसीलों में भी किया जाएगा । माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर गठित सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा निर्देशित किया गया है कि गत वर्ष की तुलना में वर्तमान वर्ष में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जाए, तथा सड़क दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों की संख्या में यातायात नियमों का प्रचार प्रसार कर 10% की कमी लाई जाए ।सभी स्थानीय पत्रकार बंधुओं से भी अपने अपने स्तर पर यातायात के नियमों का पालन कराए जाने की अपील सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन मिर्जापुर रविकांत शुक्ला ने किया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं