समाचारसत्तमी अष्टमी को भीड बढने की सम्भावना’ के दृष्टिगत अधिकारी करे मुस्तेैदी...

सत्तमी अष्टमी को भीड बढने की सम्भावना’ के दृष्टिगत अधिकारी करे मुस्तेैदी के साथ ड्यूटी-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने मेला भ्रमण के बाद अधिकारियों के साथ की बैठक
यात्रियों को न हो कोई परेशानी
मीरजापुर, 11 अप्रैल , 2019- माॅं विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्साचल में जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने मेला क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लिया तथा सांयकाल प्रशासनिक भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर जोन व सेक्टर वार मेला व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी सप्तमी व अष्टमी के दिन भीड बढने का सम्भवना के दृष्टिगत सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करें, ताकि मेला को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि महानिशा की रात्रि पर तांत्रिकों के द्वारा की जाने वाली पूजा आदि के दौरान कहा कि नगर मजिस्ट्रेट अपने स्तर पर अतिरक्त मजिस्ट्रेट की तैनाती करें, तथा पुलिस की टीम बनाकर गश्त करें। जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी आने वाले श्रद्धालुओं को कतारवद्ध तरीके से दर्शन करायें तथा आने वाले श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, सहित सभी उपजिलाधिकारी व जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रोडवेज परिसर विन्ध्याचल में राज्य गंगा स्वच्छ गंगा के सहयोग से आयोजित नमामि गंगे प्रदर्शनी में भी दिन व रात्रि लगभग 11 बजे तक श्रद्धालुओं की भीड रही तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनन्द श्रद्धालुओं के द्वारा उठाया गया। प्रदर्शनी में गंगा को स्वच्छ रखने के लिये किट लगाये गये हैं जिनमें गंगा में पालीथील आदि न फेकने व उसे स्वच्छ रखने का सन्देश का स्लोगन लिख हुआ है जिसे आने वाले यात्रियों के द्वारा ध्यानपूर्वक पढा जा रहा हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकगायक वेचन लाल विन्द, व विद्यासागर प्रेमी, अशेाकधर दूबे, गायक हरिशचन्द्र तथा रमापति पाल के द्वारा देवी, गीत भजन व श्रद्धालुओं की मांग पर लोकगीत व चैती सुनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला सूचना अधिकारी व विज्ञान एवं प्राद्योगिकी अधिकारी सुनील कुमार पाण्डेय के द्वारा माॅं विन्ध्यवासिनी देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं