समाचारसत्ता और शासन से बेहतर तालुकात है तो लाइसेंस लेने की जरूरत...

सत्ता और शासन से बेहतर तालुकात है तो लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं है-MIRZAPUR

मिर्जापुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पडने वाला करनपुर चौकी विगत 4 माह से जबरदस्त चर्चा में है चर्चा के पीछे कारण कुछ ऐसे लोग हैं जो सिर्फ रातों रात करोड़पति हो रहे हैं ना उनका कोई सेल टैक्स विभाग में रजिस्ट्रेशन है नई इनकम टैक्स दे रहे हैं ना ही किसी प्रकार का लाइसेंस प्राप्त है न किसी विभाग से एनओसी लेने की जरूरत है यदि उनको जरूरत है तो स्थानीय लोगों के साथ बेहतर तालमेल चाहे वह प्रशासन के लोगों या सत्ता के लोगों यदि आपके पास सत्ता और शासन से बेहतर तालुकात है तो किसी भी विभाग की एनओसी लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं है यह बात शोभापुर ,बतास, बताश दाढी,चितावानपुर और रानी बारी क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भ्रमण करके जमीनी जमीनी हकीकत को जानकर और उपरोक्त कही गई बातों का सत्यापन कर सकता है |खुल्लम खुल्ला अवैध रूप से बालू का खनन व उसका परिवहन रात दिन किया जा रहा है| अवैध व्यापार में लिप्त लोग दिन दूना रात चौगुना तरक्की कर रहे हैं और सरकार में बैठे जिम्मेदार लोग शासन प्रशासन में बैठे जवाबदेही लोग इस गोरख धंधा पर शांत बैठना जागरूक जनता को बोलने पर मजबूर कर रहा है| मुंह छुपाकर कैमरे के सामने जिस व्यक्ति ने अपना बयान दिया डर भय बस अपना चेहरा सामने नहीं खोल पा रहा है ऐसी स्थिति में खनन माफियाओं का वर्चस्व का अंदाजा लगाया जा सकता है देखना होगा जहां कैमरे की नजर पहुंच गई वहां जिम्मेदार अधिकारियों की नजर कब पहुंचती है बताया गया है कि कर्णावती नदी टांडा फाल से निकलकर ओझला पूल होते हुए गंगा नदी में जाकर मिलती है| उसके बीच करोड़ों का ये खेल अनवरत जारी है यदि वन विभाग खनन विभाग राजस्व विभाग व जिला प्रशासन समय रहते इस पर कानूनी कार्रवाई करें तो निश्चित रुप से राजस्व में जबरदस्त इजाफा होने की संभावना प्रबल है|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं