समाचारसदर तहसील में वकीलों का जोरदार प्रदर्शन,मिर्जापुर

सदर तहसील में वकीलों का जोरदार प्रदर्शन,मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता,मिर्जापुर 9453821310

मिर्जापुर सदर तहसील में एक अधिकारी के खिलाफ मुर्दाबाद मुर्दाबाद के नारे लगे

एक तरफ योगीराज में भ्रष्टाचार के समापन को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की जाती ही यहां तक की मुहिम चलाया जा रहा है भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश है पर वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार के विरुद्ध वकीलों द्वारा 2 माह से जादे समय से सदर तहसील में न्यायालय के कार्य का बहिष्कार किया जा रहा है दिनांक 23.7.2021 को मिर्जापुर सदर तहसील
में करीब 2:00 बजे अधिवक्ता गणों द्वारा पुरजोर तरीके से भ्रष्टाचारी अधिकारी मुर्दाबाद भ्रष्टाचारी अधिकारी को पद मुक्त किया जाए के नारेबाजी से पूरा परिसर गूज उठा।
बताते चलें आपको अधिवक्ता संघ सदर तहसील के अध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला एडवोकेट ने बताया कि वकीलों की फाइलों की एवज में अतिरिक्त रुपए की मांग किया जाता है ,गरीब लोगों के काम के एवज में उनसे घूस मांगता है बता दे आरोपी अधिकारी इससे पहले जहां भी रहे हैं उनके बारे में यह शिकायत मिलती रही है। वकील संघ अध्यक्ष ने बताया कि मिर्जापुर सदर तहसील में भ्रष्ट लोगों की कमी नहीं है ।
वकील संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने बताया जब तक उक्त अधिकारी का ट्रांसफर या उन्हें पद मुक्त नहीं किया जाता तब तक सदर तहसील में न्यायालय का काम स्थगित रहेगा । सदर तहसील में आज नारेबाजी की गई जिसमें अधिवक्ता संघ सदर के संरक्षक कौशल कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मिश्रा कनिष्ठ उपाध्यक्ष शंभू नाथ एडवोकेट सचिव इम्तियाज अली उप सचिव उपेंद्र नाथ कोषाध्यक्ष इंद्रजीत ऑडिटर इंद्रजीत जूनियर एडवोकेट प्रचार प्रसार मंत्री संजीव कुमार गौतम हाईकोर्ट के अधिवक्ता व युवा वकील उमेश त्रिपाठी आदि वकील उपस्थित होकर जोरदार पुरजोर तरीके से भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार के उच्च अधिकारियों से विनय किया कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को पद मुक्त किया जाए और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले लोगों पर शीघ्र से शीघ्र कार्यवाही की जाए

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं