समाचारसनबीम विद्यालय में एक नई थीम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव-MIRZAPUR

सनबीम विद्यालय में एक नई थीम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव-MIRZAPUR

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सनबीम हुरूआ आमघाट स्थित विद्यालय में वार्षिकोत्सव एक नई थीम के साथ मनाया गया। “कौन बनेगा पैशनेट” थीम के साथ कार्यक्रम में जबरदस्त उत्साह और रौनक देखने को मिला| कार्यक्रम से गेस्ट ऑफ ऑनर मधुलिका सिंह एडमिनिस्ट्रेशन आफ सनबीम वूमेंस कॉलेज एवं सरिता राव उप प्रधानाचार्य सनबीम सनसिटी वाराणसी ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की |मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक रहे | इसके अतिरिक्त सनबीम स्कूल मिर्जापुर में हर वर्ष अति सफल व्यक्तियों जैसे पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, मिस मैरी कॉम ,महेंद्र सिंह धोनी, रितेश अग्रवाल, किशोर कुमार ,अमिताभ बच्चन जैसी शख्सियतों की जीवन की सफलताओं के पीछे कठिनाइयों एवं विश्व आर्यों का सामना करने की हिम्मत के साथ अपने पथ पर अग्रसर होने से संबंधित छोटे-छोटे नाटकों के माध्यम से दर्शकों को पैशनेट बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहा है | इस कार्यक्रम में भी यही बताया गया कि सनबीम स्कूल मिर्जापुर अपने रोजमर्रा के पठन-पाठन में बच्चों को उत्साहित करने के लिए विश्व में पहली बार बहुत से अनूठे कार्यक्रम चलाता है| जिसके फलस्वरूप यहां के बच्चों के साथ-साथ अभिभावक गण भी अपने जीवन के प्रति उत्साहित होकर सर्वांगीण विकास की तरफ आगे बढ़ रहे हैं इस क्रम में विद्यालय ने पैशनेट एवं मोस्ट पैशनेट छात्रों की एक सूची भी जारी की है | वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने गीत नृत्य नाटक आदि की मोहक प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया | रंगारंग कार्यक्रम के दौरान गुड मॉर्निंग, बी हैप्पी, शेप आफ यू , नेचर गिव अप, शकीरा डांस आदि को देखकर एवं सुनकर दर्शक भाव विभोर हो गए | वहीं नाटक कौन बनेगा पैशनेट मंगल मिशन के कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया | सभी को स्कूल के डायरेक्टर सी0 ए0 सुरेश आहूजा ने संबोधित किया कार्यक्रम में विद्यालय से समस्त अध्यापकों एडमिन स्टाफ अभिभावकों तथा सहायक कर्मचारियों ने सहभागिता की | विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहजीत रे व निधि सिंह ने अतिथियों को धन्यवाद दिया | अतिथियों में एल० एन० झां , अमन आहूजा एवं सुमित लूथरा उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं