9453821310,प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में काला झण्डा दिखाने व अवरोध उत्पन्न करने जा रहे कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी कर काले झण्डे की बरामदगी
जनपद मे प्रधानमंत्री के दिनांक 15.07.2018 को चन्दईपुर कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री को काला झण्डा दिखाने व कार्यक्रम में अवरोध उत्पन्न करने जा रहे कांग्रेस पार्टी के 06 व समाजवादी पार्टी के 05 कार्यकर्ताओं को चील्ह तिराहे से मय स्कार्पियों वाहन के साथ प्रभारी निरीक्षक थाना चील्ह रमेश यादव द्वारा मय हमराह गिरफ्तार कर 02 काला झण्डा बरामद किया गया और उनके ऊपर धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।
*गिरफतार किये गये अभियुक्त-*
01. राजधर दूबे पुत्र दीनानाथ दूबे निवासी पचेवरा थाना चील्ह मीरजापुर
02. अशोक गुप्ता पुत्र श्यामलाल गुप्ता निवासी मदनपट्टी थाना चील्ह मीरजापुर
03. सतीश चन्द्र शर्मा पुत्र भगवती प्रसाद निवासी कटका थाना कछवां मीरजापुर
04. शिवशंकर चौबे पुत्र स्व0 पारसनाथ निवासी सेमरी थाना कछवां मीरजापुर
05. राजेश दूबे पुत्र बुद्धीराम निवासी पचेवरा थाना चील्ह मीरजापुर
06. हरीराम चौबे पुत्र सन्तोष चौबे निवासी भैंसा थाना कछवां मीरजापुर
07. रमेश सिंह यादव पुत्र नन्कू सिंह यादव निवासी कजरहवा पोखरा थाना को0शहर मीरजापुर
08. सुनील सिंह यादव पुत्र छोटे लाल यादव निवासी बथुआ तिराहा को0कटरा मीरजापुर
09. रतनबिहारी पुत्र सेवालाल निवासी रामपुर बल्लीपरवा थाना चील्ह मीरजापुर
10. गौतम यादव पुत्र सिद्धार्थ प्रकाश यादव निवासी पक्कापुल को0कटरा मीरजापुर
11. धर्मेन्द्र कुमार यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी बरकछा कला को0देहात मीरजापुर