समाचारसफाई कर्मियों की उपस्थिति का मानीटरिंग ग्राम पंचायत अधिकारियों के द्वारा-विशेष सचिव

सफाई कर्मियों की उपस्थिति का मानीटरिंग ग्राम पंचायत अधिकारियों के द्वारा-विशेष सचिव

मीरजापुर, 18 जनवरी, 2019- प्रदेश के विशेष सचिव जन संसाधन एवं सिंचाई विभाग, उ0प्र0 एवं जनपद के नोडल अधिकारी सुरेन्द्र विक्रम अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के प्रथम दिन देर शाम जिला पंचायत राज कार्यालय में स्थापित स्वच्छता मिशन के मनीटरिंग के लिये बनाये गये वार रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनपद में स्वच्छता कार्यक्रम की अच्छी उपलब्धि पर प्रसंशा व्यक्त करते हुये कहा कि सभी खण्ड प्ररकों का वाटश्प् ग्रुप बनाकर उनसे क्षेत्र में कहां पर हैं गूगल/जी0पी0एस0 से लोकेशन की जानकारी ली जाये इसी प्रकार सभी सफाई कर्मियों की उपस्थिति का मानीटरिंग ग्राम पंचायत अधिकारियों के द्वारा उनकी उपस्थिति प्रतिदिन लेकर रिकार्ड रखा जाये। उन्होंने कहा कि ऐसे सफाई कर्मी जो लापरवाही किस्म के हो चिन्हित कर एक गैंग बनाया जाये तथा पूरे जनपद में ब्लाकवार भेजकर जहां पर गन्दगी, कुडा इकट्ठा अधिक हो उसकी सफाई उनसे कराया जाये, यह भी इस गैंग को ट्ैक्टर, कूडादान, आदि उपलब्ध कराया जाये। जनपद को स्वच्छ रखने में और भी मेहनत की आवश्यकता है। कहा कि जो खण्ड प्रेरक व सफाई कर्मी काम नहीं कर रहे हों उन्हें तीन दिन का अवसर दिया जाये यदि उनमें सुधार नहीं आता है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुये हटाने की काय्रवाही की जाये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर आशुतोषदूबे, कोआडिनेटर विनोद श्रीवास्तव, प्रषान्त शुक्ला के अलावा सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं