जनपद मीरजापुर थाना मड़िहान अन्तर्र्गत दिनांक 08.06.2018 को कालर प्रदीप तिवारी ने सूचना दिया कि मेरे पडोसी का पागल लड़का एक टावर पर चढ गया है, जान को खतरा है, इस सूचना पर पीआरवी 100 तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि एक लड़का जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष है, वह मोबार्इल के टावर पर चढ गया है एवं डान्स कर रहा है। इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल उक्त व्यक्ति को अपनें भरोसा में लेकर एवं उसकी सभी बात को माननें की शर्त पर नीचे उतरनें हेतु कहा गया तत्पश्चात वह व्यक्ति किसी तरह से पीआरवी कर्मियेां की बात मानकर नीचे उतरा। उसका नाम पता पूछा गया तो उसनें अपना नाम अब्दुल कुद्दास पुत्र गुलहसन बताया तथा स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति लगभग 1 माह से विक्षिप्त हो गया है, जिसके कारण उसनें आज ऐसी हरकत की है। इस पर पीआरवी कर्मियेां द्वारा अब्दुल कुद्दास के परिजनों केा मौके पर बुलाकर उसे सुपुर्द कर दिया गया एवं परिजनों को हिदायत किया गया कि उसका ध्यान दें, एवं आवश्यक इलाज करायें।
सबसे ऊँचे टावर पर चढ़कर छलांग लगाने का प्रयास-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5