शनिवार व रविवार को रहेगा कोरोना कर्फ्यू
सब्जी,फल,दूध व मेडिकल स्टोर की दुकानों के अलावा अन्य सभी दूकाने रहेंगी बन्द – जिलाधिकारी
मीरजापुर, – शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में दिनांक 05 एवं 06 यानी शनिवार व रविवार को पूरे जनपद में कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। विस्तृत जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह ने बताया शनिवार व रविवार को कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रातः 07 बजे से सायं 07 से केवल सब्जी फल,दूध एवं मेडिकल स्टोर की दुकानें खुली रहेगी, इसके अलावा अन्य सभी दूकाने पूर्णतः बन्द रहेंगी। उपरोक्त के अलावा कोई दुकान खुला पाया जाएगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।