मिर्जापुर वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
जी हां जनपद मिर्जापुर उत्तर प्रदेश में अपना एक अलग पहचान बनाने को आतुर है। मिर्जापुर जनपद, उत्तर प्रदेश के उन सात शहरों में शामिल हो गया है जिनमे मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लिए चयनित किया जा चुका है। मिर्जापुर, गाजियाबाद ,शामली ,बलिया, ललितपुर, संत कबीर नगर और शाहजहांपुर। लेकिन इन 7 शहरों में प्रथम पुरस्कार रायपुर पोखता ग्राम सभा को पहले नंबर पर आने के लिए मिर्जापुर जनपद के लोग भी कामना करते देखे जा रहे हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत वर्ष 2019 ,20 में चयनित ग्राम पंचायतों में से सर्वोत्कृष्ट चयनित ग्राम पंचायत रायपुर पोखता के पुनरीक्षण के लिए आज टीम गांव में पहुंची ।मौके पर गांव के विकास कार्यों का जायजा लिया टीम पर देर शाम तक स्थलीय निरीक्षण किया। ग्राम सभा के प्रधान हरीश चंद्र शुक्ला ने कहा कि ग्राम में जी तोड़ मेहनत करके गांव का विकास इमानदारी से कराया गया है हरीश चंद्र शुक्ला ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि उनका ही गांव उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करेगा । निरीक्षण टीम में ए,के शाही डिप्टी डायरेक्टर , प्रवीणा चौधरी उपनिदेशक पंचायत नोडल अधिकारी के अलावा मुख्य विकास अधिकारी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। तो वही ग्रामीणों का भी अटल विश्वास अपने प्रधान के प्रति देखने को मिला ।ग्रामीणों का कहना है कि पूरे मिर्जापुर जनपद का नाम हमारा ग्रामसभा ही रोशन करेगा ।बताते चलें कि दूर-दूर तक रायपुर पोखता के टक्कर में विंध्याचल मंडल में भी कोई गांव नहीं है।
सब कुछ अनुकूल रहा तो जल्दी ही रायपुर पोखता ग्राम सभा को मिलेगा एक करोड़ रुपया, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5