समाचारपरचा जमा करने के दौरान अगवा कर लिया गया-महिला प्रत्याशी शशिकला

परचा जमा करने के दौरान अगवा कर लिया गया-महिला प्रत्याशी शशिकला

MIRZAPUR- छानबे ब्लॉक मे सहकारी समितियों 11पर निर्विरोध सभापति व उप सभापति का निर्वाचन हुआ ।जब कि नरोइया मे मतदान कराया गया ।क्षेत्रीय साधनसहकारी समिति गैपुरा मे आशीष पांडेय सभापति उपसभापति श्याम धर ललन दूबे नौगांव मे शुषमा शुक्ला सभापति उपसभापति उर्मिला मिश्रा चितौली मे विजय सिंह सभापति राजेश सिंह उपसभापति गौरा मे इंद्र कुमार सिंह सभापति चमेलादेबी उपसभापति खैरा मे मीरा सिंह सभापति चंद्रा सिंह उपसभापति कोलेपुर मे केशव सिंह सभापति डेरवा मे किरन सिंह सभापति बौडई मे सीमा मिश्रा सभापति ज्ञान सागर नरैना मे राम सिंह सभापति शोभनाथ उपाध्याय उपसभापति श्रम संविदा समित चडैचा मे कडेदीन यादव सभापति शालिनी मिश्रा उपसभापति चुने गए ।अंतिम छड में साधन सहकारी समिति शिवपुर में भी निर्विरोध सभापति गोपाल नाथ व उप सभापति भारती दुबे चुनी गई इस अवसर पर अंगराज सिंह राजाराम सरोज स्वामी नाथ सिंह जय सिंह जनार्दन पाठक भूपेंद्र शुक्ल श्रीकृष्ण उपाध्याय रमाशंकर कृपाशंकर दुबे विजय शंकर दुबे संगमलाल पांडेय साहबलाल शुक्ल राकेश मिश्र राधेश्याम पाठक आदि मौजूद रहे ।
————————————————————————————-
साधन सहकारी समिति चितौली की महिला प्रत्याशी शशिकला पाठक ने चुनावी प्रक्रिया के दौरान उनका अपरहण हो जाने का गंभीर आरोप लगाया है शशिकला पाठक बीजेपी महिला मोर्चा छानबे की अध्यक्छ ने गंभीर आरोप लगते हुए डीएम व SP से अपनी आप बीती सुनायी व थाने पर विरोधियों के खिलाफ तहरीर भी दिया है |उनका कहना है की परचा जमा करने के दौरान उन्हें गाड़ी से अगवा कर लिया गया था जिससे वो समय से नहीं पहुंच पायी और निर्विरोध परिणाम आ गया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं