समाचारसभी अधिकारी युद्ध स्तरीय प्रयास कर योजनाओं को गति दे- राज्य मंत्री...

सभी अधिकारी युद्ध स्तरीय प्रयास कर योजनाओं को गति दे- राज्य मंत्री परिवार कल्याण

मीरजापुर- राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल परिवार कल्याण भारत सरकार की अध्यक्षता में आज स्थानीय जिला पंचायत के सभागार में सांसद आदर्श गाॅव की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी युद्ध स्तरीय प्रयास कर योजनाओं को गति दे। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ दलित, शोसित मजलूम, वर्ग के लोगों तक पहुचाना सभी संबंधित अधिकारी का दायित्व है। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही/उदासीनता बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यशैली में सुधार लाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी से शौचायल व स्नानागार की समीक्षा की समीक्षा में पाया गया शौचालय व स्नानागार अभी पूर्ण रूप से नही बने है जिसपर उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया अपने से संबंधित कार्य को शत-प्रतिशत पूरा करें। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
राज्य मंत्री ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि विद्यालय में सभी सुविधाएं मुहैया हो तथा विद्यालय का बाउड्रीवाल किया जाना सुनिश्चित कराये। उन्होने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि गाॅव में विद्युत व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाये। उन्होने कहा कि राजीव गाॅधी विद्युतीकरण से जो काम पूरा हुआ है तथा जो अधूरा है उसे दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से पूरा कराये। उन्होने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि स्वच्छ पेयजल योजना को प्रभावी बनाये तथा ऐसी व्यवस्था करें कि वहाॅ पर पानी की व्यवस्था प्रर्याप्त हो। उन्होने अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 को निर्देशित किया कि गाॅव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़को चुस्त दुरूस्त बनाये तथा वहाॅ का स्टीमेट बनाकर शासन को पे्रषित करें।
राज्य मंत्री ने उद्यान विभाग, बाल विकास परियोजना, जन धन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, समाज कल्याण विभाग, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मृदा परीक्षण कार्ड, कौशल विकास, स्वास्थ्य उपकेन्द्र, नेड़ा, आधान कार्ड युवा कल्याण,विकलांग कल्याण विभाग आदि विभाग की समीक्षा की तथा सभी विभाग के अधिकारियों को अपनी योजनाओं में प्रगति लाये जाने का निर्देश दिया।
उक्त अवसर विद्यायक छानवे राहुल प्रकाश, जिलाधिकारी कंचन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह,मुख्य चिकित्साधिकारी विधु गुप्ता,उप निदेशक कृषि, परियोजना निदेशक, समाज कल्याण अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं