सभी कार्मिक टीम यूनिट के रूप में करे काम – जिलाधिकारी

170

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर

मीरजापुर, 30 अप्रैल 2021 त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 मतगणना हेतु चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण मे जिलाधिकारी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज जीआईसी महुवरिया मे मतगणना कर्मियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश। जिलाधिकारी ने सभी से कहा कि जितने भी मतदाता कर्मी है सभी टीम यूनिट मे काम करे ऐसा करने से कम समय मे अधिक कार्य किया जा सकेगा। उन्होने कहा कि जिन कार्मिको की ड्यूटी प्रथम पाली मे लगायी है वह सभी सुबह 06ः00 बजे अपने स्थान पर पहुॅच जाये जिससे मगणना कार्य समय से प्रारम्भ हो सके। जिलाधिकारी ने मतगणना कर्मियो से कहा कि प्रत्याश्यिो की गणना पर्ची 50-50 का बंडल बनाया जायेगा। इसमे विशेष सावधानी बरती जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि मतगणना स्थल पर कोविड-19 गाइड लाइन का पालन कराना सुनिश्चित करायें। प्रशिक्षण मे मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।