समाचारसभी कालेजो में एक सेमिनार कराये और यूनानी के बारे में छात्रो...

सभी कालेजो में एक सेमिनार कराये और यूनानी के बारे में छात्रो को जानकारी दे -सीडीओ

मुख्य विकास अधिकारी ने यूनानी दिवस मनाये जाने के दृष्टिगत तैयारियों के सम्बन्ध में
अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

मीरजापुर 09 फरवरी 2024- मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने दिनांक 08 फरवरी 2024 को देर रात्रि अपने कैम्प कार्यालय में आगामी 11 फरवरी 2024 को यूनानी दिवस मनाये जाने के दृष्टिगत तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। प्रभारी अधिकारी यूनानी ने मुख्य विकास अधिकारी को कार्यक्रम के रूप के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। मुख्य विकास अ धिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी 11 फरवरी 2024 को सिटी क्लब में कार्यक्रम भव्य कराया जाय। कार्यक्रम में सभी यूनानी चिकित्सको बुलाकर आयुर्वेद के बारे में लोगो जानकारी प्रदान करें। उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि 10 फरवरी को सभी कालेजो में एक सेमिनार कराये और यूनानी के बारे में छात्रो को जानकारी प्रदान करें। मुख्य विकास अधिकारी ने यूनानी अधिकारी को निर्देशित किया आयोजित होने वाले सेमिनार में चिकित्सक/विशेषज्ञ भेजे ताकि वे छात्रो युनानी औषधि के बारे जानकारी प्रदान करें। और एक पी0पी0टी0 बनाकर प्रोजेक्टर के माध्यम से यूनानी दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दे तथा यूनानी पद्धति से कैसे उपचार किया जा सकता है उसके बारे में भी छात्रो को जागरूक करें। उन्होने सभी यूनानी अस्पतालों में एक हरबल वाटिका बनाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि इस हार्बल वाटिका मे अश्वगंधा, आवंला, तुलसी, एलोबेरा, गिलोय आदि लगाये। उन्होने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि कालेजो में आयुष वाटिका का भी निर्माण करायें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सी0एल0 वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, प्रभारी युनानी अधिकारी, सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं