समाचारसभी विकास खण्डो में आयोजित होगा किसान कल्याण कार्यशाला-MIRZAPUR

सभी विकास खण्डो में आयोजित होगा किसान कल्याण कार्यशाला-MIRZAPUR

मीरजापुर 1 मई 2018 ( शासन के निर्देश एवं जिलाधिकारी अनुराग पटेल मार्ग दर्शन में कल 2 मई 2018 को जनपद के सभी विकास खण्डो में किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि से सम्बन्धित सभी विभागीय अधिकारी यथा प्शुपालन मत्स्य पालन, उद्यान, कोआपरेटिव, सहित अन्य विभाग विकास खण्डो में अपने-अपने सं समबन्धित अधिकारियों व कर्मचारियो को भेजकर इन्सटाल/ प्रदर्शनी लगवाये तथा विभाग से सम्बन्धित जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी आये हुए किसानो को दे। उन्होने कहा कुषक भाईयो से अपील करते हुए कहा कि कृषि विभाग द्वारा संचालि योजनाओ ं का लाभ लेने के लिये विभाग में पंजीकरण कराना आवश्यक है अतः अधिक से अधिक कृषक जिनका पंजीकरण अभी तक विभाग में नही हुआ है वे अपने विकास खण्ड में आयोजित किसान कल्याण कार्यशाला में पहुचकर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकें।

उप निदेशक कृषि अशोक कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 मई 2018 को सभसी विकास खण्डो में किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैें इस कार्यशाला में किसानो के पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी कृषि विभाग में पंजीकरण कराने के लिये किसान अपने साथ खतौनी, बैंक का पासबुक एवं आाधर कार्ड की छायाप्रति, साथ अवश्य लाये। उनहोने बताया कि बिना पंजीकरण कराये किसी भी तरह का अनुदान का लाभ नही दिया जायेगा। उन्होने यह भी बताया कि किसान कल्याण कार्यशाला में प्शुपालन, उद्यान, मत्स्य, से स्मबन्धित विभिन्न तकनीकि जानकारिया कुषि वैज्ञानिको के द्वारा दी जायेगी इसके अलावा मृदा स्वास्थ कार्य, तथा मृदा परिक्षण के बाद प्राप्त रिपोर्ट के उपयोग के बारे मे वेज्ञानिको द्वारा दी जायेगी। उन्होने कहा कि जिस तरह से व्यक्ति अपनी खून की जाॅच कराकर उसमे पासे गये कमीयो को दूर करने के लिये दवा स्वस्थ पोषाहार का उपयोग करता है उसी तरह से खेत की मिट्टी की जाॅच कर उसमे पायी गयी कमीया को किस प्रकार दूर कर मिट्टी को स्वस्थ बनाया जाये वैज्ञानिको द्वारा दी जायेगी। उन्होने किसानो से अपील करते हुए कहा कि अनपे फसल की उत्पादकता व आय को दुगनी करने के लिये अधिक से अधिक किसान अपने विकास खण्ड में आयोजित किसान कल्याण कार्यशाला में पहुचकर इसका लाभ उठाये।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं