समाचारसभी विधान सभा के प्रत्याशियों अथवा उनके प्रतिनिधियो के साथ बैठक करेगे--...

सभी विधान सभा के प्रत्याशियों अथवा उनके प्रतिनिधियो के साथ बैठक करेगे– निर्वाचन आयोग अरूणकान्त

मीरजापुर-व्यय प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग अरूणकान्त विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 मीरजापुर निर्वाचन व्यय से संबंधित 22 फरवरी 2017 को जिला पंचायत सभागार में पूर्वाह्न 11.30 बजे सभी विधान सभा के प्रत्याशियों अथवा उनके प्रतिनिधियो के साथ बैठक करेगे। बैठक में लेखा एजेण्ट को चुनावी खर्ज का हिसाब रखने का तरीका बताया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए मुख्यकोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा अमर सिंह ने बताया कि बैठक में दिन प्रतिदिन के लेखे को रजिस्टर में कैसे भरना है,प्राप्त नगदी व भुगतान करने पर उसका लेखा तैयार करना आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जायेगी। उन्होने सभी विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशियों से अपील करते हुए कहा कि उक्त बैठक में समय से अवश्य प्रतिभाग करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं