समाचारसभी श्रद्धालु हमारे अतिथि है और उनके सुरक्षा व्यवस्था के लिए हमारी...

सभी श्रद्धालु हमारे अतिथि है और उनके सुरक्षा व्यवस्था के लिए हमारी प्रथम वरीयता -जिलाधिकारी



नवरात्र मेले को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बैठककर सभी विभाग को 22 सितंबर तक कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश

श्री विंध्य पंडा समाज के पदाधिकारियों ने मां की चुनरी देकर स्वागत किया

बैठक के पश्चात मंदिर के तरफ आने वाले सभी गलियों का किया स्थलीय निरीक्षण

मार्गो को आवागमन हेतु सुगम बनाने का दिया गया निर्देश

दुकानो के सामने डस्टबिन व दुकानो पर रेट लिस्ट लगाने का भी दिया गया निर्देश

मीरजापुर 20 सितम्बर 2022- माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विंध्याचल में 25/26 सितम्बर 2022 से प्रारम्भ हो नवरात्र मेले की तैयारियो के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने दोपहर प्रशासनिक भवन में विभागीय अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना एवं श्रद्धालुओ के सुविधा हेतु सेवा भाव मानकर नवरात्र मेला में कार्य करे ताकि दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओ को हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जा सकें और वे माँ का दर्शन पूजन कर अपने गंतव्य को अच्छा अनुभव लेकर वापस जाये। उन्होने अधिकारियो से कहा कि हम सभी लोगो को सौभाग्य है कि विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ हैं।
मेला व्यवस्था के दृष्टिगत अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुये बताया कि वाहन 12 वाहन पार्किंग चिहिन्त किये गये है जिसमें 06 का रजिस्ट्रेशन किया गया है और 06 शेष पार्किंग की रजिस्ट्रेशन की प्रकिया करायी जा रही हैं। जिलाधिकारी द्वारा पार्किंग में रेट सूची लगाने को निर्देश दिया गया तथा वाहन पार्किंग में शौचालय और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि दर्शनार्थियो को दिक्कत न हो इसके लिए सभी वाहन पार्किंग स्थलों को मेले से पहले रजिस्ट्रेशन कर सभी तैयारी पूर्ण कर लिया जाय। उन्होने कहा कि वाहन पार्किंग का नक्शे में भी होना अति आवश्यक है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि गंगा घाटों पर महिला के वस्त्र बदलने की व्यवस्था तथा अस्थाई शौचालय होना अति आवश्यक है। उन्होने कहा कि श्रद्धालुओं सुविधा के लिये सभी व्यवस्थाए प्रथम वरीयता पर दी जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने बताया कि साफ सफाई अनवरत कराया जा रहा हैं शुद्ध पेयजल हेतु मेला क्षेत्र में 14 पानी टैंकर की व्यवस्था कर लिया गया है। मेला में चार स्थानो पर खोया पाया केंद्र भी बनाया जायेगा।
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि दो मोटर बोट और गोताखोर की व्यवस्था कर ली गई है। उन्होने बताया कि कुल नौ घाटों पर छत्तीस गोताखोरों की व्यवस्था किया गया हैं, आवश्यकता पड़ने और गोताखोरो की व्यवस्था की जायेगी। घाटों पर एसडीआरएफ की टीम भी पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। सभी घाटो पर 23 सितम्बर 2022 तक ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था करा ली जाएगी। अष्टभुजा पहाड़ों पर प्रत्येक मार्गो पर समुचित प्रकाश व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए। यह भी कहा गया कि समुचित प्रकाश व्यवस्था के लिए यदि रास्ते में झाड़ आदि को काटने की आवश्यकता पड़े तो यह भी सुनिश्चित कराया जाय।
मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि तीनों प्रमुख मंदिरों एवं अन्य स्थलो पर कुल 08 स्वास्थ्य शिविर श्रद्धालुओं के लिये दवा और इलाज हेतु चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा। सभी कैंपो पर सांकेतिक सूचक बैनर अथवा फ्लैक्स लगवाने का निर्देश दिया गया।
सभी विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि मेला क्षेत्र में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा जिस भी कार्य के लिये ड्यूटी लगायी गयी है कोई भी अधिकारी अपने रिलीवर के आये बिना ड्येटी नहीं छोड़ेंगा तथा सभी अधिकारी अपने ड्यूटी समय से पहुॅचना सुनिश्चित करे अन्यथा उनके विरूद्ध शख्त से शख्त कार्यवाही की जाएगी।
अधिशासी अभियन्ता जल निगम ने बताया कि अष्टभुजा वाटर टैंक अष्टभुजा पर का कार्य पूर्ण कराते हुये श्राुद्ध पेयजल हेतु ,तीन टैंकरों की व्यवस्था कर ली गयी हैं। इसी प्रकार बिजली विभाग के अधिकारियो के द्वारा गया बताया कि 22 सितम्बर सभी कार्य पूर्ण कर लेने का आश्वासन दिया गया। सभी खंभे पर पालीथिन बांधने की कार्यवाही की जा रही हैं। विद्युत सुरक्षा के अधिसकारियो के द्वारा बताया गया कि तीनो मन्दिरो तथा अन्य प्रमुख स्थलो पर विद्युत चेकिग कर ली गयी है उसमें सुधार हेतु 24 सितंबर 2022 तक पूरी कार्य पूर्ण कर लेने का आश्वासन दिया गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्य मार्गो की पैचिंग और मरम्मत का कार्य कर लेने के लिए दिए गए निर्देश। पीडब्ल्यूडी ने बताया कि 21 तारीख तक पूरी कर ली जाएगी। दोनों रेलवे अंडर ब्रिज के पास पानी निकालने के लिये दो मशीनें लगाने का निर्देश दिय गये। परियोजना प्रबन्धक एनएच को अमरावती से नटवा और अमरावती से अष्टभुजा तक मार्गो पर प्रकाश व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी विभाग को यदि कोई समस्या आती है तो उसे पत्राचार न करके मिलकर अथवा दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल अवगत कराया जाय ताकि उसे समय रहते निस्तारण किया जा सकें।
गंगा प्रदूषण को भी उसके द्वारा सभी कार्य को तत्काल कर लेने की बात कही गई। जान्हवी होटल से विंध्याचल के मरम्मत का कार्य तत्काल पूरी कर लिया जाएगा। गंगा प्रदूषण को अपने कार्यों पूरी कर लेने के लिए शख्त हिदायत दी गई। रेलवे स्टेशन विंध्याचल के अधीक्षक को निर्देशित किया गया रेलने स्टेशन पर यात्रियो के रूकने, टिकट, साफ सफाई, एनांउस मेंट सिस्टम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाय। सभी आने जाने के लिए सांकेतिक चिन्ह भी प्रदर्शित किया जाय। जीआरपी प्रभारी को भी सभी कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मेले में घुम रहे छुट्टा पशुओ/ जानवरों को पकड़कर गौशालाओ में रखने का निर्देश दिया गया। खाद्य पदार्थ की जांच के लिए सभी दुकानों से सैंपल लेने का निर्देश दिया गया तथा खाने पीने की दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने के लिए भी कहा गया। यह भी निर्देशित किया गया दुकानदारों के साथ बैठक कर दुकानों की सारी व्यवस्थाओं पूर्ण करने, डस्टबिन रखने, रेट लिस्ट लगाने आदि के लिये निर्देशित किया जाय। मेला में सुलभ शौचालय के के भी निर्देश दिये गये। बैठक में वन विभाग रोडवेज, श्रम विभाग, अग्निशमन सहित अन्य सभी विभागो के कार्यो को भी समय रहते पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। आग से बचाव के लिये दुकानदारो को क्या करे जागरूक किया जाय। सभी घाटो पर व मुख्य मार्गो पर बैरीकेटिंग, मन्दिर पर समुचित बैरीकेटिंग आदि के निर्देश दिये गये।

’श्री विंध्य पंडा समाज ने बताया कि सभी तीर्थपुरोहित अपने ड्रेस में रहेंगे और सभी लोगों के पास अपना पहचान पत्र होगा।
पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र ने कहा कि हम सभी मेले की शोभा बढ़ाने के लिए पूरी मेहनत करें ताकि श्रद्धालु निर्विघ्न होकर माँ का दर्शन कर सकें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी अपना कार्य समय से पूर्ण कर ले यदि कही पुलिस की आवश्यकता पड़े तो तत्काल अवगत कराये। उन्होने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को सुचारू ढंग से सम्पन्न कराके लिये 10 सेक्टरो में विभाजित किया गया हैं। इस दौरान श्री विंध्य पंडा समाज के पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को चुनरी पहनाकर कर स्वागत किया गया। इस दौरान अध्यक्ष पंकज द्विवेदी,मंत्री भानु पाठक,संगम लाल त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष राजन पाठक आदि लोग उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक तदुपरान्त विन्ध्य कारीडोर, परिक्रमा पथ, कोतवाली गली, पक्का घाट मार्ग, न्यू वी0आई0पी0 मार्ग पर भ्रमण कर की जा रही तैयारियो का निरीक्षण किया गया तथा कार्य को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ला, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं