समाचारसमझौते के लिए दबाव बना रहे हैं-MIRZAPUR

समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं-MIRZAPUR

मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र के विजुराही गाँव में दिनांक 12 तारीख को जो घटना घटी वह जिन लोगों ने देखा व सुना सन्न रह गया |बताया गया की जमीन का विवाद पहले से चल रहा था जिसमे शीतला प्रसाद अपने जमीन के सिलसले में चुनार थाना पैरवी के लिए जा रहे थे कई बार थाना जाते देख विरोधीयो को पसंद नहीं आने का आरोप शीतला प्रसाद ने लगाया शीतला का कहना है की इसी से नाराज विरोधियों ने जान लेवा हमला टँगारी से कर दिया और गर्दन कट गया संजोग था की गर्दन धड़ से अलग नहीं हुआ जान बच गया मगर बड़े अनहोनी से इंकार भी नहीं किया जा सकता था | |टँगारी से हमला के पश्चात मौके पर जो स्थिति उत्पन्न हुई वह इस वीडियो से देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब ये हादसा घटित हुआ होगा उस वक्त पीड़ित के परिजनों के ऊपर क्या गुजरी होगी उसके पश्चात किसी तरीके से जान बचाने के लिए परिजनों ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया आज भी अस्पताल में अपनी जीवन के लिए संघर्ष करता नजर आया | जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में ३२३, 324 ,५०४, की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है लेकिन पीड़ित पक्ष का आरोप है वीपक्षी समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं आज पीड़ित परिजनों ने मिर्जापुर पुलिस कप्तान से मुलाकात करके दबाव बनाने की बात रखी परिवार के लोगों ने उम्मीद जताया है कि उसके साथ न्याय किया जाएगा क्योंकि जिस तरीके से यह घटना घटी इसमें मौत भी हो सकती थी जिसकी क्षतिपूर्ति उस परिवार के लिए कर पाना नामुमकिन था |परिवार के लोगों ने मांग किया है की हथियार से हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और 307 लगाते हुए पीड़ित परिवार को न्याय मिले अन्यथा पीड़ित परिवार गांव तक छोड़ने की बात कह रहे है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं