समाचारसमाचार कवरेज के दौरान पत्रकार के ऊपर हमला ,मिर्जापुर

समाचार कवरेज के दौरान पत्रकार के ऊपर हमला ,मिर्जापुर


मिर्जापुर दैनिक अखबार के पत्रकार विवेक मिश्रा पर हमला करने वाला हमलावर अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है पीड़ित पत्रकार ने जनरलिस्ट वेलफेयर सोसाइटी मैं बैठक के दौरान आपबीती बताते हुए कहा कि यदि पुलिस मौके पर नहीं पहुंची होती तो मैं जिंदा न बचता हालांकि हालिया थाना पुलिस की वजह से पत्रकार की जान भले बच गई हो लेकिन पत्रकार के ऊपर हमला करने वाला हमलावर अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर क्यों है यह बड़ा सवाल है ।
बताते चलें कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक की मौत की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार की घटना बीते 10 जनवरी को हुई थी।
पीड़ित पत्रकार ने बताया कि दिनांक-10-01- 2022 को सूचना मिला की हलिया थाना अंतर्गत बसुहरा गांव में किसी ट्रैक्टर की चपेट में आने से किसी किशोर की मृत्यु हो गई है समाचार को संकलित करने के लिए पत्रकार के द्वारा बसुहरा गांव में पहुंच कर जानकारी प्राप्त करने लगे उसी दौरान हमलावरों ने जान से मारने की नियत से पत्रकार के ऊपर हमला कर दिए वहां उपस्थित यस आई राम नगीना यादव व प्रभारी निरीक्षक थाना हलिया आर आई हमराही राजेश यादव वह कई पुलिस कर्मियों के सहयोग से किसी प्रकार उन लोगों के चंगुल से पत्रकार को सही सलामत थाने लाया गया पीड़ित पत्रकार ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना में उसकी सदरी व शर्ट फाड़ दी गई सदरी में रखा ₹900 वह गले में सोने की 11 ग्राम की चैन हमलावर व उनके साथियों ने छीन लिये।
इस घटना के बाद जनपद मिर्जापुर के पत्रकारों में भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है ।
जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि संगठन निरंतर पत्रकारों के हित के लिए काम करता है और हमलावरों को किसी भी कीमत पर कानून के शिकंजे में खींच कर हवालात की सजा दिलाया जाएगा।
तो वही जिला अध्यक्ष महेश रावत ने कहा कि पत्रकार निरंतर अपनी जान की बाजी लगाकर पत्रकारिता करता है और ऐसे में यदि पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार और उसके सुरक्षा के साथ खिलवाड़ होता है तो यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं