समाचारकछवा में कौन बन रहा है नगर पंचायत अध्यक्ष, किसको मिला कितना...

कछवा में कौन बन रहा है नगर पंचायत अध्यक्ष, किसको मिला कितना वोट जानिए पूरी खबर

कछवा नगर पंचायत के दूसरे राउंड का परिणाम आने के बाद समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शाइस्ता 1821 वोट पाकर सबसे आगे चल रही है ।

दूसरे नंबर पर 1043 वोट पाकर निर्दल प्रत्याशी मिताली पीछा कर रहे हैं तीसरे नंबर पर 983 वोट पाकर बीएसपी प्रत्याशी मूनम


चल रहे है, राजलक्ष्मी मात्र 207 वोट प्राप्त किया है।

कछवा में दूसरे राउंड तक 5219 वोटों की गिनती हो चुकी है।

———

तीसरे राउंड में भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शाइस्ता बढ़त बनाई हुई है ।
2180 वोट पाकर सबसे आगे चल रही है शाइस्ता शाइस्ता का पीछा निर्दल प्रत्याशी मिताली कर रही है जो 1808 वोट पा चुकी है चौथे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी की पिंकी मोदनवाल है जो सिर्फ 885 वोट पाई है।जबकि तीसरे स्थान पर हैं बहुजन समाज पार्टी जो 10 59 वोट पा चुकी है।
अब तक कुल 71 23 मतों की गिनती हो चुकी है।

———-

निर्दल प्रत्याशी मिताली कछवा नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीत गई है ।

2740 वोट पाकर सबसे आगे मिताली ने शाइस्ता को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शाइस्ता को चुनाव हरा दिया है ।
शाइस्ता 2525 वोट पाकर द्वितीय स्थान पर हैं।
जबकि 1222 वोट भारतीय जनता पार्टी की पिंकी मोदनवाल ने प्राप्त किया है कछवा में पिंकी मोदनवाल तीसरे स्थान पर रही।
सर्वाधिक वोट पाकर मिताली चुनाव जीत गई हैं। औपचारिक घोषणा होना बाकी है.।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं