समाचारसमाज के लोगो में आक्रोश- राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर

समाज के लोगो में आक्रोश- राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर

राष्ट्रीय धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर ने आज मिर्जापुर में प्रेस वार्ता के दौरान अध्यक्ष जेपी घनगर ने बताया कि गडरिया अधिकार पदयात्रा निकाला जाएगा जो कानपुर से शुरू होकर लखनऊ विधानसभा का घेराव करेगी धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर ने कहा कि प्रदेश सरकार धनगर समाज को संविधान में प्रदत्त अधिकारों के तहत अनुसूचित जाति के जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रही उत्तर प्रदेश सरकार के जिलाधिकारी व तहसीलदार अपने स्तर से प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहे हैं शासन आदेश होने के बावजूद भी अनुसूचित जाति जनजाति आयोग एवं हाईकोर्ट के द्वारा धनगर समाज की अनुसूचित जाति की अनुसूची में दर्ज धनगर जाति को गडरिया की उपजाति मान्य किया गया है उसके बावजूद उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 शासनादेश 2013 से 2017 के बीच जारी किए हैं लेकिन शासनादेश को जिला स्तर के अधिकारियों के द्वारा मान्यता नहीं दी जा रही है यह अपने आप में घोर विडंबना बताया शासनादेश कोर्ट के आदेश व कई बार प्रमाण पत्र जारी होने के बावजूद प्रमाण पत्र को निरस्त किए जाने की नोटिस जारी किए जाने से खफा समूचा समाज मिर्जापुर जिला मुख्यालय पर भारी संख्या में समाज के लोगों के साथ प्रदर्शन किया वह अपना ज्ञापन भी सौंपा जेपी धनगर ने कहा कि 18 मार्च 2018 को यह यात्रा निकाली जाएगी धनगर समाज 18 मार्च 2018 को डॉ चिरंजीलाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज किदवई नगर बाईपास रोड कानपुर से 25000 समाज का जत्था विधानसभा घेराव के लिए निकलेगा | समाज की स्त्री पुरुष एवं बच्चे भी बलिदान देने से पीछे नहीं हटेंगे ऐसा आवाहन व भरोसा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया है |साथी साथ गांधीवादी तरीके से यह कार्यक्रम किया जाएगा इसके लिए जो नारा तय किया गया है वह (:हद कर दी आपने वादे से मुकरी श्रीमान) का नारा लगाते हुए यह जत्था रवाना होगा इसी क्रम में भानु प्रताप ने भी इस आंदोलन में तेजी लाने के लिए कमर कस ली है भानुप्रताप धनगर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरा समाज एकजुटता से आंदोलन के साथ है 1950 से धनगर जाति अनुसूचित जाति के सूची में दर्ज होने के बावजूद समाज के लोगों को अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जा रहे हैं कई बार इस बाबत अधिकारियों से मिलकर शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन तहसीलदार धनगर जाति के प्रमाण पत्र नहीं बना रहे हैं अतः हम लोगों के सामने डू और डाई धनगर समाज का आखिरी मुकाम होगा |प्रेस वार्ता के दौरान विजय बहादुर प्रदेश प्रचारमत्री दिनेश पाल धनगर, मोतीलाल धनगर ,जिलाध्यक्ष बेचू लाल आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त समर्थन किया साथ ही साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा पिछले सप्ताह मिर्जापुर जिले में कोटवा पांडे थाना मड़िहान में भेड़ो के मारे जाने को भी गंभीरता से लिया है | उसका भी स्थलीय निरीक्षण करने राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ तमाम पदाधिकारी भी गए थे आर्थिक रूप से नुकसान की भरपाई के लिए इस संदर्भ में मिर्जापुर जिला अधिकारी को भी अवगत कराया गया है अध्यक्ष ने बताया कि अधिकारी के द्वारा जांच कराकर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग मांग ली गई है|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं