समाचारकिसानों के गेहॅू का समर्थन मूल्य 16.25 रूपये प्रत्येक दशा में मिले-...

किसानों के गेहॅू का समर्थन मूल्य 16.25 रूपये प्रत्येक दशा में मिले- रंजन कुमार

दिनांक 03 अप्रैल,2017
मीरजापुर- आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल रंजन कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय के सभागार गें मण्डल में खोले गये गेहूॅ क्रय केन्द्रों के प्रगति तथा व्यवस्थाओं के बारे में मण्डल के अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी प्राप्त की। बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर कंचन वर्मा,सन्त रविदास नगर भदोही एस. क.े सिंह, के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। आयुक्त ने आर.एम.ओ को निर्देशित करते हुए कहा कि गाॅव के किसानो की सूची बनायी जाये तथा यह समीक्षा किया जाये कि जिस गाॅव का किसान गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर नही आ रहे है लेखपाल के माध्यम से सत्यापन कराया जाये कि वहाॅ के किसानों द्वारा केन्द्रों पर क्यों नही बेचा जा रहा है। संबंधित उप जिलाधिकारी व क्रय केन्द्र प्रभारी स्वयं गाॅव के किसानो से बराकर सम्पर्क बनाये रखंे।
मण्डलायुक्त ने कहा कि शासन की स्पष्ट मंशा है कि किसानों के गेहॅू का समर्थन मूल्य 16.25 रूपये प्रत्येक दशा में मिले। उन्होने कहा कि आनलाइन रजिस्ट्रेशन के तहत जिस किसान का जिस दिन खरीद के लिये समय दिया गया है उस दिन उसके गेहूॅ का क्रय अवश्य किया जाये। क्रय केन्द्रों पर कर्मचारी समय से पहुचे। उन्होने कहा कि गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर बैठने के लिए, कुर्सी,दरी, पेयजल हेतु मटका, मग, गिलास तथा छाया के लिए टेन्ट आदि के लिए व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। क्रय केन्द्रांे पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाती।
बैठक में सम्भागीय खाद्य नियंत्रक विन्ध्याचल मण्डल ने मण्डलायुक्त को बताया कि मण्डल के तीनो जिलो को मिलाकर विभिन्न एजेन्सियों द्वारा 100 क्रय केन्द्र खोले गये है जिसमें मिर्जापुर में खाद्य विभाग के 11, पी.सी.एफ 26, कर्मचारी कल्याण निगम व यू.पी. एग्रो के 3-3 तथा भारतीय खाद्य निगम के 2 कुल 45 क्रय केन्द्र है। इसीप्रकार जनपद सोनभद्र में खाद्य विभाग के 07, पी.सी.एफ 29 कर्मचारी कल्याण निगम व एग्रीकाॅप के 2-1,एड़को व भारतीय खाद्य निगम के 2-2 कुल 43 क्रय केन्द्र है तथा भदोही में खाद्य विभाग 5, पी.सी.एफ. 6 तथा भारतीय खाद्य निगम के 1 कुल 12 क्रय केन्द्र है। उन्होने बताया कि प्रत्येक केन्द्रों पर 2-2 इलेक्ट्रानिक काटा, 1-1 स्टिचिंग मशीन, स्टिचिंग मशीन व विनोइंग फैन,1-1 छलना, तथा नमी मापक यत्रं उपलब्ध कराया गया है। उन्होने यह भी बताया कि गेहूॅ भण्डारण के लिए भदोही जिले के उगापुर,में स्थित हवाईपट्टी पर टेन्ट व बल्ली लगाकर जनपद मीरजापुर व भदोही के भण्डारण की व्यवस्था की जा रही है। इसके अतिरिक्त जनपद मीरजापुर में 8, सोनभ्रद 5 तथा भदोही में 1 स्थल को गेहूॅ भण्डारण हेतु चिन्हाकिंत/प्रस्तावित किया गया है। उन्होने बताया कि विन्ध्याचल मण्डल में सुझाव,संकलन,शिकायत निराकरण के लिएं 9956934222, 7376353642 तथा 05442-265510 दूरभाष संख्या बनाया गया है। इसीप्रकार जनपद मीरजापुर में 05442-255051 एवं 7839565088 जनपद सोनभद्र में 05444-222099 एवं 8423740554, जनपद भदोही में 7366070640 पर शिकायत/सुझाव के लिये किसान फोन कर सकते है। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 18001800150 पर फोन करके अपना सुझाव व शिकायत दर्ज करा सकते है। उन्होने बताया कि प्रत्येक केन्द्र पर बोरा, काटा, व धनराशि प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दिया गया है तथा केन्द्रों को साफ-सुथरा व स्वच्छ रखने के साथ ही बैनर लगाने का निर्देश केन्द्र प्रभारी को निर्गत किया गया है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी मीरजापुर, सोनभद्र के अलावा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं